बीकानेर. कॉलेज छात्रा के साथ हुी सामूहिक ज्यादती और हत्या कर शव नहर में शव फेंकने के मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. छात्र संगठन एसएफआई के बैनर तले कलेक्ट्रेट पर पहुंचे और नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि शुक्रवार को एसपी से मिलने के लिए जाते वक्त पुलिस ने उन लोगों को रोका और महिलाओं के साथ मारपीट की. हम इस मामले में शेष बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं. साथ ही पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं से धक्का-मुक्की और लाठी से पीटने के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग करते हैं.
पढ़ेंः बीकानेर: छात्रा से दुष्कर्म और मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन
वहीं दूसरी और इस मामले में शनिवार को सीआईडी सीबी के डीआईजी सुरेंद्र गुप्ता बीकानेर पहुंचे. इस दौरान बीकानेर एसपी प्रदीप मोहन शर्मा से सर्किट हाउस में डीआईजी गुप्ता ने मामले में पूरी जानकारी ली. वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय नेताों ने डीआईजी गुप्ता और एसपी प्रदीपमोहन शर्मा से मिले और पूरे मामले में शेष रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही पुलिस की ओर से पूरे मामले में तत्परता दिखाने और जल्द से जल्द आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की भी मांग रखी.
पढ़ेंः राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश की सीमाएं की गई सील...खुफिया एजेंसियों से मिले थे इनपुट
शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि हमने इस मामले को लेकर पुलिस विभाग के होशियार अधिकारियों को नियुक्त करने की मांग की है. साथ ही मामले में शेष बचे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसको लेकर पुलिस को तत्परता से काम करने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष यशपाल गहलोत, शशि शर्मा, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य लोग शामिल रहे.