बीकानेर. शहर के केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में एक सप्ताह से चल रही सेना भर्ती रैली में शुक्रवार रात को एक युवक फर्जी प्रवेश पत्र (Indian Army Agniveer Bharti Rally 2022) के साथ पकड़ा गया. युवक एडिटेड प्रवेश पत्र लेकर भर्ती में पहुंचा था. जहां जांच के दौरान उसे पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि युवक सुनील रायसिंहनगर का रहने वाला है.
युवक ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया के दौरान वेबसाइट पर आवेदन नहीं किया था. वहीं फोटोशॉप के जरिए फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर प्रक्रिया (Fake Candidate in Agniveer Bharti Rally) में पहुंचा. लेकिन प्रवेश पत्र की चेकिंग के दौरान ही युवक पकड़ा गया. एक दिन पहले भी एक युवक शारीरिक दक्षता परीक्षा में लंबाई बढ़ाने के लिए पांव की एड़ी के नीचे सिक्का लगाकर पहुंचा था. जिसे भी प्रक्रिया से पहले ही पकड़ लिया गया.
पढ़ें. OMG : सेना भर्ती के लिए पैर के नीचे सिक्का लगाकर पहुंचा अभ्यर्थी, पकड़ा गया
शुक्रवार को हुई सेना भर्ती रैली में 2452 अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही. वहीं 251 दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए. सेना भर्ती रैली में शनिवार देर रात को भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थी 4044 हैं. जिनमें हनुमानगढ़ जिला के नोहर से 2157 और चूरू जिला के तारानगर से 1887 अभ्यर्थी पंजीकृत शामिल हैं.
बहरोड के अन्तपुरा में सेना भर्ती रैली: बहरोड़ के अनंतपुरा के सीआईएसएफ सेंटर में शुरू हुई सेना भर्ती को लेकर 10 सितंबर की (Agniveer Bharti Rally in Behror) रात 12:00 बजे से युवाओं की एंट्री शुरू हो गई है. इस भर्ती में अलवर, भरतपुर और धौलपुर के 67000 युवा भाग ले रहे हैं. इसको लेकर जिला प्रशासन और आर्मी की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
रहने-खाने-चिकित्सा की व्यवस्था: पहली रात से भर्ती शुरू होने के बाद अभ्यर्थियों को रहने खाने परिवहन की व्यवस्था अन्य विभागों के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. एसडीएम सचिन यादव ने बताया कि 10 सितंबर से 24 सितंबर तक चलने वाली सेना भर्ती को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. साथ ही भर्ती में आने वाले युवाओं के लिए रहने, खाने और चिकित्सा सभी व्यवस्था की गई है. ताकि उनको कोई परेशानी न हो सुरक्षा के तौर पर भारी पुलिस जाप्ता मौजूद हैं. युवाओं को बहरोड़ से सेंटर तक पहुंचाने के लिए राजस्थान रोडवेज को लगाया गया है.