बीकानेर. पिछले साल कोरोना के चलते खराब आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए बीकानेर नगर निगम प्रशासन ने अब प्रयास शुरू कर दिए हैं. अब नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने वाले संस्थाओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं. साथ ही उन पर सीज की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
शुक्रवार को बीकानेर नगर निगम की ओर से बीकानेर के कोयला गली स्थित एक व्यापारिक कॉम्प्लेक्स को सीज करने की कार्रवाई की गई है. नगरीय विकास कर नहीं चुकाने के चलते सीज की कार्रवाई के दौरान नगर निगम के अधिकारी और पुलिस के जवान भी मौके पर मौजूद रहे. नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा के निर्देशन पर हुई इस कार्रवाई में राजस्व अधिकारी अलका बुरडक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
यह भी पढ़ें: हिसार-सिकंदराबाद ट्रेन में सामान चोरी, यात्रियों के आक्रोश के चलते 3 घंटे मारवाड़ जंक्शन पर खड़ी रही ट्रेन
नगर निगम की राजस्व अधिकारी अलका बुरडक ने बताया कि कोयला गली स्थित एके कॉम्प्लेक्स घोषित किया गया है. इस पर 50 लाख नगरीय विकास कर बकाया था और बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी राशि जमा नहीं कराई गई. इसके बाद सीज की कार्रवाई की गई है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नगर निगम तीन स्थानों पर सीज की कार्रवाई करने की तैयारी में था. लेकिन एक जिम संचालक और एक अन्य कॉम्प्लेक्स ने गुरुवार को ही नगरीय विकास कर जमा करवा दिया. ऐसे में केवल एक जगह ही सीज की कार्रवाई की गई.