बीकानेर. निजी बिजली कंपनी के खिलाफ अब आक्रोश बढ़ता नजर आ रहा है. BKSEL निजी बिजली कंपनी बीकानेर में बिजली सप्लाई का काम देखती है और अब लोगों का आक्रोश कंपनी के खिलाफ बढ़ता जा रहा है. सोमवार को पार्षदों ने कंपनी के सीईओ के मुंह पर कालिख पोत दी.
बीकानेर में निजी बिजली कंपनी को लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. पिछले दिनों हुए पार्षद पति की मौत के मामले में पार्षदों ने सोमवार को बिजली कंपनी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था. इस दौरान बिजली कंपनी के सीईओ शांतनु भट्टाचार्य के मुंह पर कालिख पोत दी गई.
दरअसल पिछले दिनों पार्षद कुसुम भाटी के पति की उनके रिसोर्ट में करंट लगने से मौत हो गई थी. इस मामले में बिजली कंपनी ने एक दिन पहले अपना स्पष्टीकरण जारी करते हुए रिपोर्ट के आधार पर कंपनी की लापरवाही नहीं होने की बात कही थी. कांग्रेस और भाजपा के पार्षद इस मामले में कंपनी की ओर से मुआवजे की मांग कर रहे थे. लेकिन कंपनी की ओर से एक दिन पहले जारी रिपोर्ट के बाद पार्षदों का आक्रोश बढ़ गया.
सोमवार को पार्षद कंपनी के अधिकारियों से वार्ता करने के लिए पहुंचे. इस दौरान कंपनी के अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचे तो पार्षद कार्यालय में घुसे और कंपनी के सीईओ के मुंह पर कालिख पोत दी. फिलहाल पार्षदों का कंपनी के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन जारी है.