बीकानेर. प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल कार्यक्रम गुरुवार को भी जारी रहा. इसी कड़ी में जिले में देहात बीजेपी अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे बीजेपी नेताओं का कहना था कि कोरोना के चलते प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ गई है.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने जनता के बिजली बिलों को माफ करने की बजाय बिलों में फ्यूल चार्ज, सर चार्ज, स्थायी शुल्क के नाम पर भारी बढ़ोतरी कर दी है. ऊपर से प्रदेश की कानून व्यवस्था भी चौपट हो गई है. साथ ही महिला उत्पीड़न और दलितों पर अत्याचार के मामले भी बढ़ रहे है.
पढ़ें- बीकानेर: सड़क पर घूमते आवारा पशु बन रहे हादसों का सबब, कागजों में ही सिमटे हैं नगर निगम के दावे
साथ ही कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भी सरकार फेल साबित हो रही है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है. कांग्रेस सरकार जनता से किए गए वादे निभाने में फेल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि टिड्डियों के हमले से किसान हलकान है और सरकार आपसी कलह के चलते पिछले दो महीनों से होटल में बैठी है. अब होटल का बिल प्रदेश की जनता से वसूल रही है, जो भाजपा बर्दाश्त नहीं करेगी.
बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते प्रदेश के किसान और आमजनता परेशान है. बीजेपी नेताओं ने कोरोना एडवाइजरी की पालना करते हुए राज्यपाल के नाम एडीएम को ज्ञापन भी सौंपा है. इस दौरान बीजेपी के पूर्व खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, नोखा से बीजेपी विधायक बिहारी लाल विश्नोई सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.