ETV Bharat / city

भाजपा विधायक सुमित गोदारा बोले, ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र में डेढ़ साल से किसान परेशान - BJP MLA Sumit Godara protest for farmers

बीकानेर के लूणकरणसर से भाजपा के विधायक सुमित गोदारा ने बुधवार को किसानों के बिजली कनेक्शन नहीं होने और ट्रांसफार्मर नहीं मिलने सहित अन्य बिजली समस्याओं को लेकर संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव (BJP MLA Sumit Godara protest for farmers) किया. उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले से ही ऊर्जा मंत्री रहे हैं, लेकिन उनके क्षेत्र में किसान परेशान हैं, तो पूरे राज्य में क्या हालात होंगे.

BJP MLA Sumit Godara protest for farmers, targets Energy Minister
भाजपा विधायक सुमित गोदारा बोले, ऊर्जा मंत्री के गृह क्षेत्र में डेढ़ साल से किसान परेशान
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 10:58 PM IST

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर से भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने बुधवार को किसानों के साथ संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए गोदारा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान बार-बार बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है. अब ऐसे हाल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से बीकानेर जिले से ही ऊर्जा मंत्री रहे हैं और समय से डिमांड नोटिस भरने के बावजूद भी अभी तक कनेक्शन के लिए किसान चक्कर काट रहे (BJP MLA Sumit Godara targets Energy Minister) हैं. उनके कृषि कनेक्शन नहीं हो रहे हैं और ट्रांसफार्मर भी नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सामान की आपूर्ति बीकानेर जिले को नहीं हो रही है. जबकि बीकानेर जिले से ही ऊर्जा मंत्री हैं, तो फिर पूरे राजस्थान के हालात क्या होंगे. यह किसी को बताने की जरूरत ही नहीं है. किसानों के साथ संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करने पहुंचे सुमित गोदारा ने कार्यालय के बाहर ही किसानों के साथ धरना दिया. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें: Jodhpur Consumer Protection Commission : दो साल तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया, देरी होने पर डिस्कॉम पर 200 रुपए प्रतिदिन जुर्माना

गोदारा ने कहा कि आज हम अपनी बात कहने आए हैं. यदि अब आने वाले दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. गोदारा ने कहा कि बीकानेर जिले से युवा ऊर्जा मंत्री बने हैं हमें लगा कि अब किसानों की समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन अफसोस है कि जिस तरह से भाजपा राज में किसानों की सुनवाई होती थी, वैसी सुनवाई इस सरकार में नहीं हो रही है. ऊर्जा मंत्री ने भी निराश किया है.

बीकानेर. जिले के लूणकरणसर से भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने बुधवार को किसानों के साथ संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए गोदारा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान बार-बार बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है. अब ऐसे हाल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

उन्होंने आरोप लगाया कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से बीकानेर जिले से ही ऊर्जा मंत्री रहे हैं और समय से डिमांड नोटिस भरने के बावजूद भी अभी तक कनेक्शन के लिए किसान चक्कर काट रहे (BJP MLA Sumit Godara targets Energy Minister) हैं. उनके कृषि कनेक्शन नहीं हो रहे हैं और ट्रांसफार्मर भी नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सामान की आपूर्ति बीकानेर जिले को नहीं हो रही है. जबकि बीकानेर जिले से ही ऊर्जा मंत्री हैं, तो फिर पूरे राजस्थान के हालात क्या होंगे. यह किसी को बताने की जरूरत ही नहीं है. किसानों के साथ संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करने पहुंचे सुमित गोदारा ने कार्यालय के बाहर ही किसानों के साथ धरना दिया. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें: Jodhpur Consumer Protection Commission : दो साल तक बिजली कनेक्शन नहीं दिया, देरी होने पर डिस्कॉम पर 200 रुपए प्रतिदिन जुर्माना

गोदारा ने कहा कि आज हम अपनी बात कहने आए हैं. यदि अब आने वाले दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. गोदारा ने कहा कि बीकानेर जिले से युवा ऊर्जा मंत्री बने हैं हमें लगा कि अब किसानों की समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन अफसोस है कि जिस तरह से भाजपा राज में किसानों की सुनवाई होती थी, वैसी सुनवाई इस सरकार में नहीं हो रही है. ऊर्जा मंत्री ने भी निराश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.