बीकानेर. जिले के लूणकरणसर से भाजपा विधायक सुमित गोदारा ने बुधवार को किसानों के साथ संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर डिस्कॉम कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान किसानों को संबोधित करते हुए गोदारा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसान बार-बार बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है. अब ऐसे हाल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
उन्होंने आरोप लगाया कि जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से बीकानेर जिले से ही ऊर्जा मंत्री रहे हैं और समय से डिमांड नोटिस भरने के बावजूद भी अभी तक कनेक्शन के लिए किसान चक्कर काट रहे (BJP MLA Sumit Godara targets Energy Minister) हैं. उनके कृषि कनेक्शन नहीं हो रहे हैं और ट्रांसफार्मर भी नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सामान की आपूर्ति बीकानेर जिले को नहीं हो रही है. जबकि बीकानेर जिले से ही ऊर्जा मंत्री हैं, तो फिर पूरे राजस्थान के हालात क्या होंगे. यह किसी को बताने की जरूरत ही नहीं है. किसानों के साथ संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालय का घेराव करने पहुंचे सुमित गोदारा ने कार्यालय के बाहर ही किसानों के साथ धरना दिया. साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
गोदारा ने कहा कि आज हम अपनी बात कहने आए हैं. यदि अब आने वाले दिनों में व्यवस्था नहीं सुधरी तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. गोदारा ने कहा कि बीकानेर जिले से युवा ऊर्जा मंत्री बने हैं हमें लगा कि अब किसानों की समस्याओं का समाधान होगा, लेकिन अफसोस है कि जिस तरह से भाजपा राज में किसानों की सुनवाई होती थी, वैसी सुनवाई इस सरकार में नहीं हो रही है. ऊर्जा मंत्री ने भी निराश किया है.