बीकानेर. शहर में बुधवार को देहात भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया.
इस भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाया. भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल होने के साथ ही सरकार पर पंचायती राज के चुनावों सम्पन्न कराने में लम्बे समय तक टालमटोल का रवैया अपनाने का आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पंचायत के चुनाव हो रहे हैं, लेकिन पंचायती राज का एक साल पूरी तरह से खराब हो गया.
नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में बिजली की दरों को नहीं बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन बिजली की दरें लगातार बढ़ती जा रही हैं और आम आदमी पर इसका बहुत असर पड़ा है. वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं होने का आरोप लगाते हुए बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि लगातार प्रदेश में हत्या, बलात्कार और लूट जैसी घटनाएं हो रही है और पुलिस का डर खत्म हो चुका है.
पढ़ें- देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां
उन्होंने कहा कि पंचायती राज के चुनाव में हम जनता तक सरकार के 2 साल की विफलताओं को लेकर जाएंगे और जनता का जनादेश भाजपा को मिलेगा. जिससे सरकार के 2 साल के कार्यकाल की पूरी तरह से पोल खुल जाएगी.