ETV Bharat / city

बीकानेर : सरकार ने पंचायती राज का एक साल बर्बाद किया- नोखा विधायक बिहारीलाल

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 10:35 PM IST

प्रदेश की कांग्रेस सरकार के 2 साल पूरे होने पर भाजपा ने सरकार को पूरी तरह से विफल बताते हुए ब्लैक पेपर जारी किया है. प्रदेश भाजपा के निर्देश पर बुधवार को बीकानेर देहात भाजपा ने जिला स्तर पर ब्लैक पेपर जारी किया और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए.

BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर, BJP issues black paper
BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर

बीकानेर. शहर में बुधवार को देहात भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया.

BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर

इस भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाया. भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल होने के साथ ही सरकार पर पंचायती राज के चुनावों सम्पन्न कराने में लम्बे समय तक टालमटोल का रवैया अपनाने का आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पंचायत के चुनाव हो रहे हैं, लेकिन पंचायती राज का एक साल पूरी तरह से खराब हो गया.

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में बिजली की दरों को नहीं बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन बिजली की दरें लगातार बढ़ती जा रही हैं और आम आदमी पर इसका बहुत असर पड़ा है. वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं होने का आरोप लगाते हुए बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि लगातार प्रदेश में हत्या, बलात्कार और लूट जैसी घटनाएं हो रही है और पुलिस का डर खत्म हो चुका है.

पढ़ें- देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां

उन्होंने कहा कि पंचायती राज के चुनाव में हम जनता तक सरकार के 2 साल की विफलताओं को लेकर जाएंगे और जनता का जनादेश भाजपा को मिलेगा. जिससे सरकार के 2 साल के कार्यकाल की पूरी तरह से पोल खुल जाएगी.

बीकानेर. शहर में बुधवार को देहात भाजपा कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई और देहात भाजपा अध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सरकार के खिलाफ ब्लैक पेपर जारी किया.

BJP ने जारी किया ब्लैक पेपर

इस भाजपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर पूरी तरह से विफल होने का आरोप लगाया. भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था फेल होने के साथ ही सरकार पर पंचायती राज के चुनावों सम्पन्न कराने में लम्बे समय तक टालमटोल का रवैया अपनाने का आरोप लगाया. भाजपा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद पंचायत के चुनाव हो रहे हैं, लेकिन पंचायती राज का एक साल पूरी तरह से खराब हो गया.

नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में बिजली की दरों को नहीं बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन बिजली की दरें लगातार बढ़ती जा रही हैं और आम आदमी पर इसका बहुत असर पड़ा है. वहीं प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं होने का आरोप लगाते हुए बिहारीलाल बिश्नोई ने कहा कि लगातार प्रदेश में हत्या, बलात्कार और लूट जैसी घटनाएं हो रही है और पुलिस का डर खत्म हो चुका है.

पढ़ें- देवउठनी ग्यारस: आज से विवाह बंधन में बंधेंगे जोड़े, बिना बैंड-बाजे के गूंजेंगी शहनाइयां

उन्होंने कहा कि पंचायती राज के चुनाव में हम जनता तक सरकार के 2 साल की विफलताओं को लेकर जाएंगे और जनता का जनादेश भाजपा को मिलेगा. जिससे सरकार के 2 साल के कार्यकाल की पूरी तरह से पोल खुल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.