ETV Bharat / city

बीकानेर में विरोध प्रदर्शन के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग भूले बीजेपी पार्षद - ETV Bharat news

बीकानेर नगर निगम आयुक्त की ओर से विकास कार्यों की अनदेखी का भाजपा पार्षदों ने विरोध किया. महापौर और आयुक्त के बीच चल रहे विवाद की वजह से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. जिससे भाजपा पार्षद आक्रोशित होकर नगर निगम में धरने पर बैठ गए. इस दौरान भाजपा पार्षद सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना करते नजर आए.

भाजपा पार्षदों का विरोध प्रदर्शन, bikaner BJP councilors protest
सोशल डिस्टेंसिंग को भूल पार्षदों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:10 PM IST

बीकानेर. नगर निगम आयुक्त की ओर से विकास कार्यों में हो रही अनदेखी की वजह से भाजपा पार्षदों ने नगर निगम में धरना दिया. महापौर और आयुक्त के बीच चल रहे विवाद को लेकर विकास कार्यों में अनदेखी हो रही है. इससे भाजपा पार्षद आक्रोशित हो गए और नगर निगम में धरने पर बैठ गए. इस दौरान भाजपा पार्षद सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना करते नजर आए.

नगर निगम आयुक्त की अनदेखी से आक्रोशित पार्षद

बता दें की बीकानेर नगर निगम में पिछले कुछ महीनों से नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव के बीच विवाद चल रहा है. जिस वजह से लगातार विकास के कामों को लेकर आयुक्त की ओर से अनदेखी भी हो रही है. इस पर आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षद उप महापौर राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे और आयुक्त के कक्ष के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के खिलाफ पार्षदों ने नारेबाजी की.

पढ़ेंः भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,983 पॉजिटिव केस, मृतक संख्या सात हजार के पार

उप महापौर राजेंद्र पंवार का कहना था कि नंदी गौशाला को लेकर महापौर ने कार्रवाई करने की बात कही, क्योंकि नंदी गौशाला में लगातार गौवंश की मौत हो रही है. लेकिन इस मामले में भी आयुक्त का रवैया नकारात्मक रहा. उन्होंने कहा कि लगातार विकास के कामों को लेकर आयुक्त महापौर के विपरीत चल रहे हैं. जिससे आमजन परेशान हो रहा हैं. नगर निगम प्रशासन का काम भी ठप हो रहा है. जिसे हम सहन नहीं करेंगे, इसलिए आज यह कदम उठाया है. साथ ही कहा कि हम यहां अपनी समस्याएं बताने आए थे, लेकिन सूचना के बावजूद भी आयुक्त यहां पर नहीं है और कई घंटों से हम इंतजार कर रहे हैं. जब तक आयुक्त नहीं आएंगे हम लोग ऐसे ही बैठे रहेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना

हालांकि जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करने आए पार्षद नगर निगम में पहुंचे थे. लेकिन कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी की यह पार्षद अवहेलना करते भी साफ तौर पर नजर आए. दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार सरकार प्रचार कर रही है और खुद जनप्रतिनिधि भी इसको लेकर सजग होने की बात कहते हैं. लेकिन अपनी समस्याएं बताने आए यह जनप्रतिनिधि प्रदर्शन के दौरान इस बात को भूल गए.

बीकानेर. नगर निगम आयुक्त की ओर से विकास कार्यों में हो रही अनदेखी की वजह से भाजपा पार्षदों ने नगर निगम में धरना दिया. महापौर और आयुक्त के बीच चल रहे विवाद को लेकर विकास कार्यों में अनदेखी हो रही है. इससे भाजपा पार्षद आक्रोशित हो गए और नगर निगम में धरने पर बैठ गए. इस दौरान भाजपा पार्षद सोशल डिस्टेंसिंग की भी अवहेलना करते नजर आए.

नगर निगम आयुक्त की अनदेखी से आक्रोशित पार्षद

बता दें की बीकानेर नगर निगम में पिछले कुछ महीनों से नगर निगम महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित और नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव के बीच विवाद चल रहा है. जिस वजह से लगातार विकास के कामों को लेकर आयुक्त की ओर से अनदेखी भी हो रही है. इस पर आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षद उप महापौर राजेंद्र पंवार के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचे और आयुक्त के कक्ष के बाहर धरना दिया और जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला के खिलाफ पार्षदों ने नारेबाजी की.

पढ़ेंः भारत में कोरोना : 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,983 पॉजिटिव केस, मृतक संख्या सात हजार के पार

उप महापौर राजेंद्र पंवार का कहना था कि नंदी गौशाला को लेकर महापौर ने कार्रवाई करने की बात कही, क्योंकि नंदी गौशाला में लगातार गौवंश की मौत हो रही है. लेकिन इस मामले में भी आयुक्त का रवैया नकारात्मक रहा. उन्होंने कहा कि लगातार विकास के कामों को लेकर आयुक्त महापौर के विपरीत चल रहे हैं. जिससे आमजन परेशान हो रहा हैं. नगर निगम प्रशासन का काम भी ठप हो रहा है. जिसे हम सहन नहीं करेंगे, इसलिए आज यह कदम उठाया है. साथ ही कहा कि हम यहां अपनी समस्याएं बताने आए थे, लेकिन सूचना के बावजूद भी आयुक्त यहां पर नहीं है और कई घंटों से हम इंतजार कर रहे हैं. जब तक आयुक्त नहीं आएंगे हम लोग ऐसे ही बैठे रहेंगे.

सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना

हालांकि जनहित के मुद्दों को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करने आए पार्षद नगर निगम में पहुंचे थे. लेकिन कोरोना को लेकर जारी एडवाइजरी की यह पार्षद अवहेलना करते भी साफ तौर पर नजर आए. दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार सरकार प्रचार कर रही है और खुद जनप्रतिनिधि भी इसको लेकर सजग होने की बात कहते हैं. लेकिन अपनी समस्याएं बताने आए यह जनप्रतिनिधि प्रदर्शन के दौरान इस बात को भूल गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.