ETV Bharat / city

Dr Chandrabhan in Bikaner: बीसूका उपाध्यक्ष डॉ. चन्द्रभान का केंद्र सरकार पर तंज, कहा- 8 सालों में कोई भाजपाई दोषी नहीं मिला - बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चन्द्रभान का केंद्र सरकार पर तंज

बीसूका उपाध्यक्ष गुरुवार को बीकानेर दौरे Bisuka Vice President Dr Chandrabhan in bikaner) पर रहे. इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में क्रियान्वयन समिति की बैठक ली और भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर ईडी की पूछताछ पर कहा कि भाजपा को 8 सालों में भाजपा का कोई मंत्री दोषी नहीं मिला.

Dr Chandrabhan target central government
डॉ. चन्द्रभान का केंद्र सरकार पर तंज
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 6:03 PM IST

बीकानेर. बीसूका क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान गुरुवार को बीकानेर (Bisuka Vice President Dr Chandrabhan in bikaner) पहुंचे. इस दौरान बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट में डॉ. चन्द्रभान ने बीसूका क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक ली और प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं के संतोषजनक परिणाम नहीं आने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जिले भर के तमाम विभागों के अधिकारी औऱ कर्मचारी मौजूद रहे.

बीकानेर की गति धीमी: बैठक के दौरान डॉ. चन्द्रभान ने स्वीकार किया कि बीकानेर में क्रियान्वयन की गति धीमी है और अन्य जिलों के मुकाबले जिले का परफॉर्मेंस कमजोर है. हालांकि उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत किसी भी चीज का मिलना मुश्किल है लेकिन ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य हासिल हों इसे लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जाए.

डॉ. चन्द्रभान का केंद्र सरकार पर तंज

पढ़ें. Rahul Gandhi ED Enquiry: राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका...डोटासरा का मोदी सरकार पर हमला

केंद्र और भाजपा पर तंज: नेशनल हेराल्ड के मामले में ईडी की ओर से राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ को लेकर चंद्रभान ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है राजनीतिक विद्वेष की भावना से कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को जांच एजेंसियों के सहारे टारगेट किया जा रहा है. इससे इन जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे. उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली भाजपा को अपने एक भी नेता और कार्यकर्ता में दोष नजर नहीं आया और केवल कांग्रेस और विपक्षी दलों को ही टारगेट किया जा रहा है.

सतपाल मलिक कर रहे हिम्मत
इस दौरान मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर हो रहे जुबानी हमले पर उन्होंने कहा कि वह हमारे पुराने वरिष्ठ साथी हैं और लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को लेकर भी सवाल उठाते आ रहे हैं. चाहे बात किसान आंदोलन की हो या फिर कोई अन्य मुद्दा. उन्होंने कहा कि मलिक जैसी हिम्मत भाजपा में दूसरे लोगों को भी दिखानी चाहिए.

पढ़ें. Reservation movement ends in Bharatpur: पांच दिन बाद सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन समाप्त, हाईवे पर आवागमन शुरू

आरक्षण आंदोलन को लेकर ये कहा
भरतपुर में पिछले 5 दिन से माली और अन्य समाज के लोगों की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक व्यवस्था है और हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन आंदोलन हिंसक नहीं हो इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस मुखर
राहुल गांधी के मामले में सड़कों पर आई कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन जैसा माहौल बेरोजगारी और महंगाई को लेकर नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार होने के बावजूद लगातार हमारे मंत्री व मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की नाकामियों और महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष करते नजर आए हैं. अब भी पूरे देश में कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आवाज उठा रही है.

बीकानेर. बीसूका क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान गुरुवार को बीकानेर (Bisuka Vice President Dr Chandrabhan in bikaner) पहुंचे. इस दौरान बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट में डॉ. चन्द्रभान ने बीसूका क्रियान्वयन समिति की समीक्षा बैठक ली और प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं के संतोषजनक परिणाम नहीं आने को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में जिले भर के तमाम विभागों के अधिकारी औऱ कर्मचारी मौजूद रहे.

बीकानेर की गति धीमी: बैठक के दौरान डॉ. चन्द्रभान ने स्वीकार किया कि बीकानेर में क्रियान्वयन की गति धीमी है और अन्य जिलों के मुकाबले जिले का परफॉर्मेंस कमजोर है. हालांकि उन्होंने कहा कि 100 प्रतिशत किसी भी चीज का मिलना मुश्किल है लेकिन ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य हासिल हों इसे लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जाए.

डॉ. चन्द्रभान का केंद्र सरकार पर तंज

पढ़ें. Rahul Gandhi ED Enquiry: राजभवन का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका...डोटासरा का मोदी सरकार पर हमला

केंद्र और भाजपा पर तंज: नेशनल हेराल्ड के मामले में ईडी की ओर से राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ को लेकर चंद्रभान ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है राजनीतिक विद्वेष की भावना से कांग्रेस और विपक्ष के नेताओं को जांच एजेंसियों के सहारे टारगेट किया जा रहा है. इससे इन जांच एजेंसियों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो जाएंगे. उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले 8 सालों में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली भाजपा को अपने एक भी नेता और कार्यकर्ता में दोष नजर नहीं आया और केवल कांग्रेस और विपक्षी दलों को ही टारगेट किया जा रहा है.

सतपाल मलिक कर रहे हिम्मत
इस दौरान मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की ओर से लगातार केंद्र सरकार पर हो रहे जुबानी हमले पर उन्होंने कहा कि वह हमारे पुराने वरिष्ठ साथी हैं और लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को लेकर भी सवाल उठाते आ रहे हैं. चाहे बात किसान आंदोलन की हो या फिर कोई अन्य मुद्दा. उन्होंने कहा कि मलिक जैसी हिम्मत भाजपा में दूसरे लोगों को भी दिखानी चाहिए.

पढ़ें. Reservation movement ends in Bharatpur: पांच दिन बाद सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन समाप्त, हाईवे पर आवागमन शुरू

आरक्षण आंदोलन को लेकर ये कहा
भरतपुर में पिछले 5 दिन से माली और अन्य समाज के लोगों की ओर से आरक्षण की मांग को लेकर किए जा रहे आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह एक व्यवस्था है और हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन आंदोलन हिंसक नहीं हो इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए.

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस मुखर
राहुल गांधी के मामले में सड़कों पर आई कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन जैसा माहौल बेरोजगारी और महंगाई को लेकर नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार होने के बावजूद लगातार हमारे मंत्री व मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की नाकामियों और महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ सड़क पर उतरकर संघर्ष करते नजर आए हैं. अब भी पूरे देश में कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी को लेकर आवाज उठा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.