बीकानेर. गृह मंत्रालय की ओर से हर साल देश के पुलिस थानों में किए जाने वाले रैंकिंग सर्वे में राजस्थान में बीकानेर का महाजन थाना अव्वल आया है. देश के हर राज्य से एक थाने का चुनाव बेहतरीन थाने के रूप में किया गया है, जिसमें प्रदेश में अकेले महाजन थाने को शुमार किया गया है.
रैंकिंग सर्वे का आधार सतर्कता जवाबदेही तकनीकी गतिशीलता सफाई आदि के मूल्यांकन के आधार पर किया गया. रैंकिंग सर्वे में महाजन थाना के अलावा श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ और चूनावढ़ थाना को शॉर्ट लिस्ट किया, लेकिन महाजन थाना शीर्ष पर रहा और पूरे प्रदेश के एकमात्र थाने के रूप में गृह मंत्रालय ने इसका चयन किया.
पढ़ें- राज्य सरकार और आरपीएससी बताए "कुबरा के चौथी" के जोड़ा का असली रंग कौन सा है: HC
महाजन थाना के पूरे प्रदेश में अव्वल आने पर बीकानेर जिला एसपी प्रह्लाद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर पवन कुमार मीणा ने खुशी जताते हुए कहा कि निश्चित रूप से महाजन थाना ने अच्छा काम किया और इसी का इनाम रैंकिंग में अव्वल रहकर मिला है. हालांकि देश भर की टॉप लिस्ट में इस बार राजस्थान शुमार नहीं हो पाया है. दरअसल पिछले दो बार बीकानेर रेंज के ही बीकानेर जिले के कालू और श्रीगंगानगर के चुनावढ़ थाना को देशभर में टॉप थानों में शुमार किया गया.