बीकानेर. बीकानेर से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. मेघवाल ने प्रदेश सरकार पर कानून व्यवस्था और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं को लेकर निशाना साधा है. मंगलवार को ट्वीट करते हुए मेघवाल (Arjun Ram Meghwal tweet on crime in rajasthan) ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस के कुशासन में राजस्थान आए दिन शर्मसार हो रहा है और प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों, धौलपुर, पाली और दूसरी जगहों पर दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
दुष्कर्म के मामले में नंबर वन है राजस्थान: मेघवाल ने कहा कि प्रदेश के ही मंत्री शांति धारीवाल विधानसभा में दुष्कर्म की घटनाओं में राजस्थान को नंबर वन बता रहे हैं. रेप को लेकर तर्कहीन बयान दे रहे हैं. गृह मंत्रालय भी सीएम के पास है, ऐसे में नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. गौरतलब है कि लगातार भाजपा प्रदेश सरकार पर दुष्कर्म की घटना और कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है. अब भाजपा के बड़े नेता भी लगातार अपने बयानों के जरिए सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
शांति धारिवाल का बयान: मंत्री शांति धारीवाल (dhariwal statement on rape) ने रेप को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि 2 तरीके के रेप होते हैं. एक रेप विद मर्डर और दूसरा रेप. रेप एंड मर्डर में उत्तर प्रदेश नंबर 1 है तो राजस्थान 11वें नंबर पर है लेकिन दुष्कर्म के मामले में राजस्थान नंबर वन है. इसमें कोई दो राय नहीं है.
इसके बाद विवादित बयान देते हुए कहा कि वैसे भी यह राजस्थान तो मर्दों का प्रदेश रहा है यार, उसका क्या करें'? यह कहकर धारीवाल फिर हंसे तो कई मंत्री और कांग्रेस विधायक भी हंसने लगे. उन्होंने दुष्कर्म के लिए सबसे मुख्य कारण इंटरनेट को बताते हुए कहा कि इसकी बेसिक जड़ इंटरनेट और सोशल मीडिया है. इसमें बेरोकटोक अश्लील सामग्री परोसी जा रही है. अब इस अश्लील सामग्री को कौन रोक करता है क्या राजस्थान की सरकार रोक सकती है इसे या यह केंद्र की अफीमची सरकार इसे रोकेगी?