बीकानेर. एक तरफ जहां देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद विरोध के स्वर तेज है, तो दूसरी सरकार केंद्र सरकार इसकी जागरूकता के लिए पूरे देशभर में रैली निकाल लोगों से समझाइश कर रही है. हालांकि इस एक्ट को लेकर आम जनता और भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार जताते हैं. वहीं खुद गृहमंत्री भी विपक्ष को साफ तौर पर कह चुके हैं कि अब किसी भी हाल में यह एक वापस नहीं होगा. वहीं इन सब के बीच बीकानेर से एक अलग तस्वीर सामने आई है. बीकानेर के युवा ने इसके समर्थन में एक अनूठा काम करके दिखाया है. युवक ने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाकर सीएए का समर्थन किया है.
पढ़ें- फिलहाल सीएए पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, चार सप्ताह बाद होगी सुनवाई
आर्टिकल 370 और सीएए के समर्थन में बनवाया टैटू
बीकानेर के रहने वाले आर्यन सोनी ने अपने पूरे शरीर पर आर्टिकल 370 और सीएए के समर्थन में ना सिर्फ टैटू गुदवाया, बल्कि देश के सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के नक्शे को भी अपने शरीर पर बनवाएं है. आर्यन सोनी ने कहा कि पूरे देश में घूमने का शौक रखते हैं और उन्हें घूमने का शौक है और हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उठाए गए इस कदम का वह समर्थन करते हैं, उन्होंने बताया कि इसलिए अपने शरीर पर टैटू गुदवाकर उन्होंने इसका समर्थन किया है. युवक आर्यन सोनी ने बताया कि शायद इस तरह का काम किसी ने पहली बार किया है, इसलिए वे चाहते हैं कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी उनका नाम दर्ज हो.
टैटू से मिलने वाली राशि को करेंगे दान
वहीं टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट विशाल स्वामी का कहना है कि पहले भी बीकानेर में शहीदों के नाम अपने शरीर पर एक व्यक्ति ने गुदवाए थे और अब आर्यन सोनी ने सीएए के समर्थन में अपने शरीर पर पूरे देश के अलग-अलग राज्यों के नक्शे की गुदवाएं हैं. उनका कहना है कि इस तरह का काम करने के वे पैसे जरूर लेते हैं, लेकिन यह पूरी राशि व जरूरतमंदों को दान करते हैं और आर्यन सोनी से मिलने वाली राशि को भी वे बीकानेर के बच्चा आश्रम को दान करेंगे.
पढ़ें- डंके की चोट पर बोले शाह- नागरिकता कानून नहीं होगा वापस
क्या है नागरिकता संशोधन कानून
केंद्र सरकार ने हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) बनाया था. यह कानून पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न झेलकर भारत आए शरणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने का अधिकार देता है. इसमें भारत में 31 दिसंबर 2014 तक दाखिल हुए हिन्दू, सिख, इसाई, बौद्ध और पारसी समुदाय के लोग शामिल हैं.