ETV Bharat / city

बीकानेर-दिल्ली रेल स्थगित करने का निर्णय बदला, अब इस तारीख से चलेगी ट्रेन

कोहरे और धुंध के चलते 3 महीने के लिए स्थगित हुई बीकानेर-दिल्ली ट्रेन को स्थगित करने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने बदल दिया है. अब फिर से यह ट्रेन निरंतर चलेगी.

Bikaner Delhi train
Bikaner Delhi train
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 4:53 PM IST

बीकानेर. बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर ट्रेन को दिल्ली में कोहरे व पराली के धुएं की वजह से 3 दिसम्बर को तीन माह के लिए बंद किया गया था. अब इस ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए ट्रेन निरस्त करने के निर्णय की समीक्षा की गई. समीक्षा कर कोहरे के कारण रद्द की गई गाड़ी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का बीकानेर से 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 2022 तक (90 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3 दिसंबर से 2 फरवरी, 2022 (90 ट्रिप) तक समय-सारणी अनुसार संचालित होगी.

पढ़ें: Exclusive: Congress मुस्लिम लीग के पार्ट 2 की तरह काम कर रही है: अरुण चतुर्वेदी

गौरतलब है कि भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने इस विषय से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाया था. मेघवाल ने इस ट्रेन के बंद होने से बीकानेरवासियों को होने वाली परेशानियों से रेलवे मेंबर ऑपरेशन एंड बिजनेस के अधिकारियों को अवगत करवाया. उन्होंने इस ट्रेन के संचालन को नियमित रखने की बात कही. सुराणा के साथ मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, जतिन सहल 3 दिन पूर्व डीआरएम राजीव श्रीवास्तव से मिले थे. उन्होंने इस ट्रेन को बंद किए जाने पर विरोध जताया था.

बीकानेर. बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर ट्रेन को दिल्ली में कोहरे व पराली के धुएं की वजह से 3 दिसम्बर को तीन माह के लिए बंद किया गया था. अब इस ट्रेन को फिर से शुरू किया जा रहा है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए ट्रेन निरस्त करने के निर्णय की समीक्षा की गई. समीक्षा कर कोहरे के कारण रद्द की गई गाड़ी संख्या 12458/12457, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा का बीकानेर से 1 दिसंबर से 28 फरवरी, 2022 तक (90 ट्रिप) एवं दिल्ली सराय रोहिल्ला से 3 दिसंबर से 2 फरवरी, 2022 (90 ट्रिप) तक समय-सारणी अनुसार संचालित होगी.

पढ़ें: Exclusive: Congress मुस्लिम लीग के पार्ट 2 की तरह काम कर रही है: अरुण चतुर्वेदी

गौरतलब है कि भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने इस विषय से केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल को अवगत करवाया था. मेघवाल ने इस ट्रेन के बंद होने से बीकानेरवासियों को होने वाली परेशानियों से रेलवे मेंबर ऑपरेशन एंड बिजनेस के अधिकारियों को अवगत करवाया. उन्होंने इस ट्रेन के संचालन को नियमित रखने की बात कही. सुराणा के साथ मनीष सोनी, पंकज अग्रवाल, जतिन सहल 3 दिन पूर्व डीआरएम राजीव श्रीवास्तव से मिले थे. उन्होंने इस ट्रेन को बंद किए जाने पर विरोध जताया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.