बीकानेर. प्रदेश के साथ बीकानेर में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में 509 पॉजिटिव (509 New Cases Found) रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में लगातार तीसरे दिन 500 से ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट है, लेकिन शुक्रवार को पहली बार पहली रिपोर्ट में एक साथ पांच सौ से ज्यादा पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. जबकि 3 दिन से जारी रिपोर्ट में दोनों रिपोर्ट मिलाकर 500 से ज्यादा पॉजिटिव हो रहे हैं.
ऐसे में शुक्रवार शाम को आने वाली रिपोर्ट अभी तक बाकी है और आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुल 3309 सैंपल में 509 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. इस अनुपात में संक्रमण की दर 15.38 फीसदी तक पहुंच गई है. शुक्रवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में डूंगरगढ़, पलाना, देशनोक, मोमासर, खाजूवाला, कोलायत सहित महाजन और बीकानेर शहर के अलग-अलग हिस्सों से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.
पढ़ें : Rajasthan Corona Update: 9881 नए मामले दर्ज...7 संक्रमितों ने तोड़ा दम
बीकानेर में अब संक्रमित की संख्या 2700 आसपास है तो वहीं 15 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं, लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण (Corona Active Cases in Bikaner) के मामलों के बाद अब प्रशासन भी सकती करता हुआ नजर आ रहा है. प्रशासन की ओर से जॉइंट एनफोर्समेंट टीम शहर के अलग-अलग हिस्सों में औचक निरीक्षण कर बिना मात्रा वाले दुकानदारों के यहां कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल कर रही है.