बीकानेर. जिले में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्र के साथ ही अब अब ग्रामीणों इलाकों से भी कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं. शनिवार सुबह आई सूची में 348 कोरोना संक्रमित (348 New Corona Cases In Bikaner) मरीज मिले हैं.
शनिवार को सामने आए 348 पॉजिटिव मरीजों के साथ अब बीकानेर में कुल एक्टिव केस 2900 हो गए (2900 Cases Of Corona In Bikaner) हैं. पीबीएम अस्पताल में 18 रोगी भर्ती हैं. शुक्रवार को 166 पाॅजिटिव ठीक भी हुए हैं. जिले में बढ़ते केस के बीच अब प्रशासन भी सख्त होता नजर आ रहा है. शुक्रवार शाम को भी जॉइंट एनफोर्समेंट टीमों ने शहर में अलग-अलग जगह पर दुकानों का दौरा किया. दुकानों में बिना मास्क खड़े ग्राहकों और दुकानदारों पर जुर्माना लगाया.
पढ़ें: Bikaner Corona Update : बीकानेर में Corona की तेज रफ्तार जारी, 509 नए मामले आए सामने
शुक्रवार को बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में भर्ती एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. इन दोनों की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद इनका इलाज चल रहा था और दोनों को ही टीके लगे हुए थे. दोनों मरीज दूसरी बीमारी को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए थे. अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान ही उनकी कोरोना की जांच की गई थी.