बीकानेर. जिले में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार सुबह आई पहली रिपोर्ट में जिले में कोरोना के कुल 281 नए मामले (Bikaner Corona Update) सामने आए. खास बात यह है कि हर रोज सामने आने वाले पॉजिटिव में हर रोज एक नया क्षेत्र सीमित हो रहा है. गुरुवार को भी बीकानेर में लूणकरणसर के गारबदेसर गांव से पॉजिटिव रिपोर्ट हुए.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गारबदेसर से करीब 6 पॉजिटिव मामले सामने आए और सारे ही 15 साल की उम्र के बच्चे हैं. गुरुवार को सामने आई रिपोर्ट में छोटे बच्चों की जगह 30 साल से ज्यादा उम्र के पॉजिटिव ज्यादा है और 281 में से करीब 10 बच्चे ही पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं. बीकानेर में जनवरी महीने में कुल 4976 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1755 रिकवर हो चुके हैं और 3221 एक्टिव केस (Active Corona Cases in Bikaner) हैं. बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के कोविड वार्ड में अब 21 कोरोना रोगी भर्ती हैं.
हाई रिस्क वालों को किया जा रहा चिन्हित: चिकित्सा विभाग ने अब कोरोना संक्रमितों के साथ ही हाई रिस्क वाले रोगियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. दरअसल चिकित्सा विभाग ने इसको लेकर जिले भर में 677 लोगों की टीम बनाई है और बीकानेर में करीब 150 लोगों की टीम शहर में है, जो संक्रमित आने वाले लोगों के यहां जाकर जानकारी जुटा रही है. टीम गर्भवती और बुजुर्गों के साथ ही गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को चिन्हित कर रही है ताकि उनका तत्काल ट्रीटमेंट किया जा सके और उन्हें हाई रिस्क जोन में चिन्हित किया जा रहा है.
राजस्थान का आंकड़ा: प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या (Covid 19 Cases in Rajasthan) में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है. प्रदेश में बुधवार को 13398 नए मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में कोरोना से प्रदेश में 12 मौतें (Corona death in Rajasthan) हुई है. सबसे अधिक 3 मौत जयपुर में हुई है. इसके अलावा बीकानेर में दो, जोधपुर में दो, अजमेर अलवर, दौसा, कोटा सीकर में एक-एक मौत हुई. राजधानी जयपुर में बुधवार को 3,310 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.