बीकानेर. रविवार को अवकाश का दिन होने के चलते बाजारों में राहगीरों और वाहनों का बेतरतीब जमघट देखने को मिलता है, लेकिन कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से 36 घंटे के विशेष लॉकडाउन के आदेशों की पालना में शहर वासियों ने काफी हद तक संयम का परिचय दिया.
बीकानेर के मुख्य मार्ग केएम रोड पर रविवार के दिन सन्नाटा पसरा रहा बंद दुकानों के आगे पुलिस का पहरा दिखा. जिला कलेक्टर अमित मेहता ने बीकानेर शहर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए शनिवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक संपूर्ण आवागमन और व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगा दी थी. ये लॉकडाउन अगले सप्ताह भी इसी तरह रहेगा.
हालांकि शनिवार शाम को इन प्रतिबंधों का असर कम देखने को मिला, लेकिन रविवार सुबह से ही जनता कर्फ्यू से हालात बनते चलते गए. जहां शहर के व्यापारियों ने बंद को पूर्ण समर्थन किया. वहीं आमजन भी अपने-अपने घरों में ही दुबके रहे. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार लॉकडाउन के बावजूद आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रही. दूध की दुकानों के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त समय दिया था. वहीं, मेडिकल से जुड़ी दुकानें दिनभर खुली रही.
जिला कलेक्टर ने किया शहर का दौरा
बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता कोरोना के साथ ही विकास कार्यों को लेकर भी काफी सजग नजर आ रहे है. नमित मेहता जहां कोरोना काल में लगातार अधिकारियों से मीटिंग कर एडवाइजरी की पालना करवाने के निर्देश दे रहे हैं, तो वहीं विकास कार्यों की तरफ भी उनकी नजर है.
जिला कलेक्टर नमित मेहता रविवार को शहर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पीबीएम के आस पास के नालों का निरीक्षण कर वहां पर हुए अतिक्रमणों की जानकारी ली. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने और नालों की समय पर सफाई के निर्देश दिए.
इसके बाद जिला कलेक्टर पुरानी जेल पहुंचे. जहां पर उनके साथ अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होने पुरानी जेल क्षेत्र का निरीक्षण किया तो वहीं अधिकारियों को मौके पर व्यवस्था सुधारने के निर्देश भी दिए.
पढ़ें- गणेश चतुर्थी: बीकानेर के इस मंदिर में विराजमान हैं सफेद आक की जड़ से बने गणपति
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पुरानी जेल के आस पास पेंडिग कार्यों को पूरा करने की बात भी कही. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाली पड़ी जमीन के व्यावसायिक उपयोग में आ रही दिक्कतों को दूर किया जाए. उसकी पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. इस दौरान जिला कलेक्टर के साथ जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.