बीकानेर. प्रदेश में अंग्रेजी शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से शुरू किए जा रहे अंग्रेजी माध्यम के महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में एक और नवाचार किया जा रहा है. इसके तहत अंग्रेजी मीडियम के इन स्कूलों में बाल वाटिका यानी कि पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू की (Bal vatika in government English medium schools) जाएंगी.
निजी स्कूलों में प्ले ग्रुप और नर्सरी की तर्ज पर सरकारी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में बाल वाटिका शुरू की जा रही है. सोमवार को शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने एक आदेश जारी कर प्रदेश के 716 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में बाल वाटिका शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
अभी आने निर्देश: हालांकि, शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश के साथ 716 अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में बाल वाटिका पूर्व प्राथमिक कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन इनके संचालन और एडमिशन प्रक्रिया को लेकर अभी तक निर्देश नहीं आए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में इसको लेकर जारी आदेश के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि स्कूलों में किस तरह से प्रवेश की प्रक्रिया रहेगी और कक्षाओं का संचालन किस स्तर पर होगा.
पढ़ें: English Medium School in Rajasthan: 1000 नए महात्मा गांधी स्कूल के लिए निदेशालय ने मांगे प्रस्ताव