बीकानेर. राजस्थान में चल रहे सियासी संकट को लेकर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. सरकार और उनके मंत्रियों में विरोधाभास की स्थिति बनी हुई है. उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एकजुटता की बात करने वाली कांग्रेस दो धड़ों में बंट चुकी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच के टकराव पर केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत अपनी पार्टी के लोगों को भी संभाल नहीं पाए अपनी नाकामी को छुपाने के लिए भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में कोरोना के हालात बेकाबू हो रहे है और सरकार पर्यटन में मशगूल है.
पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में होंगे भर्ती
मंत्री मेघवाल ने कहा कि राज्यपाल पर आरोप लगाए जा रहे है, न्याय पालिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्यपाल संवैधानिक पद पर बैठे हैं उनके आवास का घेराव करना कहीं से भी उचित नहींं कहा जा सकता. अपने आवास पर पार्टी के नव नियुक्त कार्यकर्ताओं के साथ परिचय के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आगामी 5 अगस्त तक वो बीकानेर में ही रहेंगे. इस दौरान वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.