ETV Bharat / city

यूपी में भाजपा की जीत पर बोले अर्जुन राम मेघवाल- परफॉर्मेंस के मुद्दों को लेकर भाजपा ने लड़ा चुनाव...परिणाम सबके सामने है

केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल शुक्रवार को बीकानेर (Arjun Meghwal on Bikaner tour) के दौरे पर रहे. उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत के बाद शुक्रवार को मेघवाल बीकानेर दौरे पर आए. इस दौरान मेघवाल ने चुनावों में आए परिणामों को लेकर खुशी जताई. इस दौरान मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

author img

By

Published : Mar 11, 2022, 6:15 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 11:05 PM IST

Arjun Meghwal on Bikaner tour
जीत पर बोले अर्जुन मेघवाल

बीकानेर. उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत के बाद भाजपा पूरी तरह उत्साहित है और जीत के पीछे परफॉर्मेंस बेस पॉलिटिक्स की बात कह रही है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्र राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल चुनाव परिणाम के बाद शुक्रवार को बीकानेर दौरे (Arjun Meghwal on Bikaner tour) पर आए. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि भाजपा ने परफॉर्मेंस के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा और जीत (Arjun Meghwal on BJP win in UP Election) हासिल की.

उन्होंने कहा कि 'सबका साथ सबका विकास' ये भाजपा का मूल मंत्र है और इसी को लेकर हमने पांच साल काम किया. डबल इंजन की सरकार का मतलब यही था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस नीति के तहत जिन योजनाओं को शुरू किया गया उनको उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में धरातल पर उतारा जाए. पांच सालों में वे सभी काम किए गए और हर वर्ग को उसका लाभ मिला. मेघवाल ने कहा कि भाजपा ने परफॉर्मेंस बेस पर चुनाव लड़ा है और उसका परिणाम सबके सामने है.

जीत पर बोले अर्जुन मेघवाल

पढ़ें. एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ पाई कांग्रेस, आलाकमान को हार पर चिंतन करने की जरूरत : रफीक खान

मायावती से जुड़े सवाल पर ये बोले
उत्तर प्रदेश के चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती के विकल्प के रूप में दलित नेता (Meghwal on Mayawati Dalit card) के रूप में भाजपा की ओर से उनके काम करने को लेकर कहा कि पार्टी सबका साथ, सबका विकास के मुद्दे पर बात करती है. दलित बस्तियों में हमने लोगों तक अपनी पहुंच बनाई जिससे सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिला. मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो या फिर आयुष्मान भारत योजना की बात हो या फिर अन्य कोई सरकारी केंद्र प्रवर्तित योजनाएं हों सभी के लिए लोगों को जागरूक किया गया और लाभ पहुंचाया गया.

पढ़ें. जितेंद्र सिंह और पायलट को भाजपा में आने की नसीहत...फिर बोले ज्ञानदेव- मुख्यमंत्री बनने का मोह छोड़ें वसुंधरा

बीकानेर को मिलीं दो सौगातें
मंत्री मेघवाल ने बताया कि बीकानेर में गंगाशहर में लाखों टन कचरे का डंपिंग यार्ड है और उसके निस्तारण को लेकर लंबे समय से प्रयास चल रहे थे और अब इसको लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने ₹36 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है. इससे कचरे का निस्तारण आसानी से हो सकेगा. बीकानेर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से डूंगर कॉलेज और गंगासिंह विश्वविद्यालय में सेंटर शुरू होने की जानकारी देते हुए मेघवाल बोले कि इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने वाले बच्चों को रोजगार मिलेगा. केकड़ी के बाद राजस्थान में यह दूसरा सेंटर है, हालांकि केकड़ी में सेंटर अभी शुरू नहीं हुआ है.

पढ़ें. CM Gehlot on Assembly Election Results: 'उम्मीद के विपरीत चुनाव परिणाम आए, जनादेश को स्वीकार करते हैं'

खुद की भूमिका को लेकर टाला सवाल
इस दौरान राजस्थान की राजनीति में अर्जुन मेघवाल की 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से उनकी भूमिका को लेकर वह कुछ भी कहने से बचते रहे. उन्होंने यही कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देती है उसको निभाने का प्रयास करते हैं और पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हैं.

बीकानेर. उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत के बाद भाजपा पूरी तरह उत्साहित है और जीत के पीछे परफॉर्मेंस बेस पॉलिटिक्स की बात कह रही है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में भाजपा सह प्रभारी की जिम्मेदारी संभालने वाले केंद्र राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल चुनाव परिणाम के बाद शुक्रवार को बीकानेर दौरे (Arjun Meghwal on Bikaner tour) पर आए. इस दौरान मेघवाल ने कहा कि भाजपा ने परफॉर्मेंस के मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ा और जीत (Arjun Meghwal on BJP win in UP Election) हासिल की.

उन्होंने कहा कि 'सबका साथ सबका विकास' ये भाजपा का मूल मंत्र है और इसी को लेकर हमने पांच साल काम किया. डबल इंजन की सरकार का मतलब यही था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस नीति के तहत जिन योजनाओं को शुरू किया गया उनको उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की देखरेख में धरातल पर उतारा जाए. पांच सालों में वे सभी काम किए गए और हर वर्ग को उसका लाभ मिला. मेघवाल ने कहा कि भाजपा ने परफॉर्मेंस बेस पर चुनाव लड़ा है और उसका परिणाम सबके सामने है.

जीत पर बोले अर्जुन मेघवाल

पढ़ें. एकजुट होकर चुनाव नहीं लड़ पाई कांग्रेस, आलाकमान को हार पर चिंतन करने की जरूरत : रफीक खान

मायावती से जुड़े सवाल पर ये बोले
उत्तर प्रदेश के चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती के विकल्प के रूप में दलित नेता (Meghwal on Mayawati Dalit card) के रूप में भाजपा की ओर से उनके काम करने को लेकर कहा कि पार्टी सबका साथ, सबका विकास के मुद्दे पर बात करती है. दलित बस्तियों में हमने लोगों तक अपनी पहुंच बनाई जिससे सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ मिला. मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की बात हो या फिर आयुष्मान भारत योजना की बात हो या फिर अन्य कोई सरकारी केंद्र प्रवर्तित योजनाएं हों सभी के लिए लोगों को जागरूक किया गया और लाभ पहुंचाया गया.

पढ़ें. जितेंद्र सिंह और पायलट को भाजपा में आने की नसीहत...फिर बोले ज्ञानदेव- मुख्यमंत्री बनने का मोह छोड़ें वसुंधरा

बीकानेर को मिलीं दो सौगातें
मंत्री मेघवाल ने बताया कि बीकानेर में गंगाशहर में लाखों टन कचरे का डंपिंग यार्ड है और उसके निस्तारण को लेकर लंबे समय से प्रयास चल रहे थे और अब इसको लेकर केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने ₹36 करोड़ की स्वीकृति जारी कर दी है. इससे कचरे का निस्तारण आसानी से हो सकेगा. बीकानेर में नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सहयोग से डूंगर कॉलेज और गंगासिंह विश्वविद्यालय में सेंटर शुरू होने की जानकारी देते हुए मेघवाल बोले कि इससे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कोर्स करने वाले बच्चों को रोजगार मिलेगा. केकड़ी के बाद राजस्थान में यह दूसरा सेंटर है, हालांकि केकड़ी में सेंटर अभी शुरू नहीं हुआ है.

पढ़ें. CM Gehlot on Assembly Election Results: 'उम्मीद के विपरीत चुनाव परिणाम आए, जनादेश को स्वीकार करते हैं'

खुद की भूमिका को लेकर टाला सवाल
इस दौरान राजस्थान की राजनीति में अर्जुन मेघवाल की 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की ओर से उनकी भूमिका को लेकर वह कुछ भी कहने से बचते रहे. उन्होंने यही कहा कि पार्टी उन्हें जो जिम्मेदारी देती है उसको निभाने का प्रयास करते हैं और पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाते हैं.

Last Updated : Mar 11, 2022, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.