बीकानेर. मंगलवार को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम- 2021 के अंतर्गत फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार कार्य संपादित करने के निर्देश दिए. उन्होंने ये निर्देश जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिए हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीसी के माध्यम से जिले के उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस संबंध में आदेश के अनुसार मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण और पुर्नव्यवस्थापन का कार्य 15 सितम्बर तक पूरा कर, सूचियां भेजने के निर्देश दिए.
पढ़ें- बीकानेर में कोरोना के 101नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 5 हजार
इस दौरान उन्होंने कहा कि डीएसई और समान ईपिकों का निराकरण, मतदान केन्द्रों के अंतर्गत आने वाले सेक्शन, मतदान केन्द्रों के पार्ट बाउन्ड्री लोकेशन की लिस्ट को अप्रूवल करने का समय तय किया गया है. उन्होंने सभी निर्वाचक और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सभी गतिविधियां निर्धारित समयावधि में कराना सुश्चित करें. उन्होंने दिव्यांग मतदाता, युवा मतदाता के डाटा सही करवाने के भी निर्देश दिए.
जिला कलेक्टर ने जिले की तहसीलों के रिकार्ड ऑनलाइन करने की समीक्षा की और निर्देश दिए कि पूगल तहसील का रिकार्ड 10 दिनों में और लूणकरणसर और छत्तरगढ़ का रिकार्ड 15 दिनों में ऑनलाइन संबंधित उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार करें.
पेड़ों की अवैध कटाई पर लगाएं अंकुश
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत मिल रही है. सभी उपखण्ड अधिकारी पेड़ों की अवैध कटाई को सख्ती से रोके. जिन्हें अवैध कटाई को रोकने की जिम्मेदारी दी गई है, अगर वे प्रभावी कार्रवाई नहीं करते है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
सभी धार्मिक आस्था स्थल 7 सितम्बर को खुलेंगे
जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लंबे समय से सभी धार्मिक स्थल बंद चल रहे हैं, लेकिन आगामी 7 सितंबर से जिले के सभी धार्मिक स्थल जनता के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के बड़े धार्मिक आस्था केन्द्रों का डीएसपी के साथ निरीक्षण करें.
उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी दो दिनों में धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए. उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि धार्मिक आस्था केन्द्रों पर कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित होनी चाहिए. जो इस एडवाइजरी की पालना नहीं करेगा, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए.
पढ़ें- बीकानेर में कोरोना से 2 की मौत
परीक्षा देने में छात्रों को ना हो परेशानी
जिला कलेक्टर ने कहा कि JEE-NEET की परीक्षा 1 सितम्बर से प्रारंभ हुई है और ये 6 सितम्बर तक चलेगी. इस अवधि में किसी भी परीक्षार्थी और उसके परिजन को ठहरने और आवागमन में परेशानी नहीं होनी चाहिए. संबंधित अधिकारी ये सुनिश्चित करेंगे. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र तक आसानी से पहुंचे, इसकी पुख्ता व्यवस्था हो. साथ ही उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि 7 सितम्बर तक कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगाया जाए.
वीडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) सुनीता चौधरी, उपखण्ड अधिकारी बीकानेर मीनू वर्मा और संबंधित उपखण्ड मुख्यालय पर उपखण्ड अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे.