बीकानेर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य के समग्र विकास के संबंधित प्रकरणों में समय-समय पर परामर्श हेतु राज्यपाल सलाहकार मंडल का गठन किया है. इस सलाहकार मंडल में राज्यपाल अध्यक्ष होंगे तो वहीं राज्यपाल के सचिव सदस्य के रूप में काम करेंगे.
इसके अलावा सात और सदस्यों को राज्यपाल सलाहकार मंडल में शामिल किया गया है, जिसमें बीकानेर के राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व संस्थापक कुलपति प्रोफेसर एके गहलोत को भी सदस्य नियुक्त किया गया है.
बता दें कि राज्यपाल सलाहकार मंडल की साल में दो बार बैठक होगी और राज्यपाल सलाहकार मंडल का काम प्रदेश में उच्च शिक्षा, विधि, प्रशासन अर्थशास्त्र, उद्योग, सामाजिक उद्यम, पर्यटन कला संस्कृति, कानून व्यवस्था, जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, सैनिक कल्याण के क्षेत्रों सहित अन्य विषयों पर राज्यपाल को सलाह देना होगा.
पढ़ें- बीकानेर में मिले 46 नए कोरोना मरीज, 180 हुए रिकवर
गौरतलब है कि प्रोफेसर एके गहलोत राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति के साथ ही 7 साल तक लगातार कुलपति रहे हैं और देश के ख्यातनाम पशु वैज्ञानिक है और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की कई समितियों में बतौर सदस्य भी है.