बीकानेर. त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से खाद्य पदार्थो में मिलावट को रोकने के लिए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाया जा रहा है. सरकार की ओर से चलाए गए अभियान के तहत बीकानेर में बुधवार को चिकित्सा विभाग की टीम कई दुकानों पर कार्रवाई की. टीन ने दुकानों से सैंपल एकत्र किए, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है. शहर में दूध, दही और मिठाइयों की दुकानों पर विभाग की टीम ने निरीक्षण किया और सैंपल लिए.
इस दौरान केईएम रोड पर एक मिठाई विक्रेता के यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल मीणा के नेतृत्व में टीम पहुंची. दुकानदार ने टीम को सैंपल लेने से मना किया और तबादला करवा देने तक की भी बात कही. इस दौरान दुकानदार ने मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को फोन पर किसी राजनेता से बात करवाने की कोशिश की.
दुकानदार की ओर से किए गए इस प्रयास का सीएमएचओ पर कोई प्रभाव नजर नहीं आया. उन्होंने साफ लहजे में दुकानदार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मिठाई और अन्य सामान में मिलावट है तो कार्रवाई होगी और फिलहाल सैंपल लिए जा रहे हैं. हालांकि बाद में सीएमएचओ के तेवर देखकर दुकानदार भी नरम पड़ गया और मीडिया के सामने ही अनुनय विनय करने लगा.
ये पढ़ें: राजस्थान में ACB की कार्रवाई जारी, अब उदयपुर में थानाधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा
लेकिन टीम ने दुकान से पूरे सैंपल लिए और दुकान में खराब हो चुकी कच्ची सब्जियों को बाहर फेंकने की हिदायत दी. सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा से दुकानदार के बर्ताव को लेकर किए सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की बात निरीक्षण के दौरान होती रहती है. यह कोई विशेष बात नहीं है. उन्होंने कहा कि सैंपल लिए हैं और सैंपल में कोई गड़बड़ होती है, तो दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.