बीकानेर. सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके धड़ल्ले से बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलिथीन नजर आ रही है. सोमवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीब 4000 किलो पॉलिथीन जब्त किया (Huge amount of plastic bags seized in Bikaner) है. साथ ही एक गोदाम से इतनी पॉलिथीन बरामद हुई कि इसे ले जाने के लिए ट्रक और लोड करने के लिए जेसीबी बुलानी पड़ी.
रानी बाजार क्षेत्र में महेंद्र कुमार गुप्ता नाम के व्यक्ति के घर के नीचे बने गोदाम में बड़ी मात्रा में पॉलिथीन का स्टॉक होने की सूचना मिली. नगर निगम उपायुक्त अलका बुरडक के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा भी मय जाब्ता मौजूद रहे. उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम की ओर से पुलिस में मामला दर्ज करवाया जाएगा और जुर्माना भी वसूल किया जाएगा. निगम के दल की ओर से इस कार्रवाई में मौके पर पहुंचने के बाद नगर निगम के अधिकारी भी हैरान रह गए. क्योंकि बड़ी मात्रा में गोदाम में पॉलीथिन का स्टोर किया हुआ था. इसमें प्रिंटेड स्टॉक भी था. पॉलिथीन को ले जाने के लिए ट्रक मंगवाया गया और जेसीबी से पॉलिथीन ट्रक में लोड किया गया.