बीकानेर. पुलिस महानिदेशक से अपना खास रिश्ता बता झांसा देकर पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले को नयाशहर थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर (Accused of fraud arrested in Bikaner) लिया. नयाशहर थाना में पीड़ित सुनील कुमार ने 4 महीने पहले हुई घटना का ब्यौरा देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कोलायत के दासूडी गांव के निवासी प्रीतदान ने कुछ लोगों के साथ मिलकर नौकरी का झांसा दिया. वह खुद को बीएसएफ जवान और पुलिस महानिदेशक से अच्छी जान पहचान होने की बात कहते हुए नौकरी दिलाने की बात कही.
नागौर के मिठड़ी गांव के निवासी और फिलहाल जयपुर रोड बीकानेर में रह रहे सुनील कुमार ने बताया कि वह आरोपी के झांसे में आ गया. आरोपी ने उससे अलग-अलग समय में अलग-अलग नंबरों पर डिजिटल पेमेंट के माध्यम से कुल 562900 रूपए ले लिए. इसके बाद से लगातार नौकरी लगवाने के लिए कहता रहा. इस दौरान आरोपी ने और पैसे मांगे और हमेशा झूठे वादे करता रहा. पीड़ित सुनील ने बताया कि उसने खुद के लिए और अपने जीजा के लिए आरोपी से नौकरी के लिए बात की थी.
पढ़ें: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी, आरोपी ने युवक से ठगे 8 लाख 24 हजार रुपए
आरोपी लगातार उसे झांसा देता रहा. बाद मे उसने फोन उठाने भी बंद कर दिए और धमकी भी देने लगा. पीड़ित की ओर से पुलिस में शिकायत दिए जाने के बाद नयाशहर थानाधिकारी गोविंद चारण के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को मुख्य आरोपी प्रीतदान को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया. चारण ने बताया कि आरोपी हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बीएसएफ यूनिट में पोस्टिंग पर रहा था. लेकिन फिलहाल वह बीएसएसएफ से ड्यूटी से गैरहाजिर बताया जा रहा है.