ETV Bharat / city

बीकानेरः कांग्रेस के प्रदर्शन में एडवाइजरी के उल्लंघन का आरोप, मुकदमा दर्ज - etv bharat hindi news

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत शनिवार को बीकानेर में विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना एडवाइजरी की पालना नहीं होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

Rajasthan political struggle, jaipur news
भाजपाइयों ने किया कांग्रेसियों के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:59 PM IST

बीकानेर. प्रदेश में जारी सियासी उठापटक में कांग्रेस द्वारा शनिवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया था. जिसमें कोरोना को लेकर एडवाइजरी की पालना नहीं होने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के विरोध प्रदर्शन कर निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने मुकदमा दर्ज करवाया.

भाजपाइयों ने किया कांग्रेसियों के खिलाफ प्रदर्शन

शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के अगुवाई में भाजपा के 11 कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत और प्रदेश सचिव जियाउर रहमान के साथ ही अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की लिखित शिकायत पवन भदोरिया को दी.

पढ़ेंः चूरू: सादुलपुर में भाजपा का प्रदर्शन, कई मांगों को लेकर सीएम के नाम में एसडीम को सौंपा ज्ञापन

शहर भाजपा के उपाध्यक्ष और अधिवक्ता अशोक प्रजापत का कहना था कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है और इसको लेकर दिशा निर्देशों की पालना करना सबकी जिम्मेदारी है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को खुद कांग्रेसी नहीं मान रहे हैं और विरोध प्रदर्शन के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि इसके चलते लोगों की जान को खतरे में डालने का काम किया गया और इसी के विरोध में हमने परिवाद देकर कांग्रेसी नेताओं की मांग की है.

बीकानेर. प्रदेश में जारी सियासी उठापटक में कांग्रेस द्वारा शनिवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया था. जिसमें कोरोना को लेकर एडवाइजरी की पालना नहीं होने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और बिना मास्क के विरोध प्रदर्शन कर निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने मुकदमा दर्ज करवाया.

भाजपाइयों ने किया कांग्रेसियों के खिलाफ प्रदर्शन

शहर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के अगुवाई में भाजपा के 11 कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृह राज्य मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात अध्यक्ष महेंद्र गहलोत और प्रदेश सचिव जियाउर रहमान के साथ ही अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की लिखित शिकायत पवन भदोरिया को दी.

पढ़ेंः चूरू: सादुलपुर में भाजपा का प्रदर्शन, कई मांगों को लेकर सीएम के नाम में एसडीम को सौंपा ज्ञापन

शहर भाजपा के उपाध्यक्ष और अधिवक्ता अशोक प्रजापत का कहना था कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी कर रखी है और इसको लेकर दिशा निर्देशों की पालना करना सबकी जिम्मेदारी है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी को खुद कांग्रेसी नहीं मान रहे हैं और विरोध प्रदर्शन के दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने न तो मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा. उन्होंने कहा कि इसके चलते लोगों की जान को खतरे में डालने का काम किया गया और इसी के विरोध में हमने परिवाद देकर कांग्रेसी नेताओं की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.