बीकानेर. जिले में लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है. शुक्रवार को बीकानेर में एक और कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा 110 पर पहुंच गया है.
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि शुक्रवार को सामने आया कोरोना पॉजिटिव मरीज बीकानेर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गोगागेट का निवासी है और पिछले दिनों दिल्ली से बीकानेर आया था. कोरोना पॉजिटिव मरीज एक बैंक कर्मचारी है.
गौरतलब है कि बीकानेर में अब वो लोग ही कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जो कुछ दिनों पहले किसी अन्य जगह से वापस बीकानेर लौटे हैं. ऐसे में अब बाहर से आने वाले लोगों के चलते संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. इससे चिकित्सा विभाग की चिंता बढ़ गई है.
हालांकि, बीकानेर में रिकवर होने वाले रोगियों की संख्या संतोषजनक है, जिससे राहत भी महसूस की जा सकती है. शुक्रवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ ही बीकानेर में अब 6 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं. वहीं, बीकानेर में अब तक कुल 14 हजार जांच की गई है.