बीकानेर. किसी ने सच ही कहा है कि मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए. सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन अगर ठान लें की सफल होना है तो सफल होन से कोई रोक भी नहीं सकता. नन्ही इप्शिता के छोटी सी उम्र में बड़ा सपना साकार करने की जिद और जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा इस बच्ची के सपनों को पंख लगा रहा है.
कभी बेटियों के जन्म को अभिशाप के रूप में माना जाता था. लेकिन अब बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं. प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं. यही कारण है कि आज नन्ही सी लाडो इप्शिता भी अपने टैलेंट से मिस वर्ल्ड बनने का सपना संजोए है.
बीकानेर के एक साधारण से परिवार में जन्मी 6 साल की बच्ची ने अपने टैलेंट से दर्जनों इनाम हासिल करने के साथ मिस बीकानेर, मिस फैशन एक्सप्रो, रॉयल राजस्थान ,मल्टी टैलेंटेड क्वीन सहित कई खिताब अपने नाम कर सभी को अचंभित कर दिया है. कक्षा एक में पढ़ने वाली इप्शिता का सपना है कि वह बड़ी होकर अपने हुनर से देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करे. वहीं आईपीएस बनकर देश सेवा करे.
पढ़ें: लूणकरणसर में 20 से ज्यादा चिंकारा हिरणों का शिकार
इप्शिता की मां वंदना का कहना है कि आज बेटियां किसी से कम नहीं. उन्होंने अपनी एकमात्र बच्ची के टैलेंट को देखते हुए उसे मॉडलिंग के क्षेत्र में तैयार किया है. वह चाहती हैं कि सभी मां-बाप अपनी बेटियों के हुनर को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें. ताकि शिक्षा के साथ-साथ बेटियां अपने हुनर से दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकें.