ETV Bharat / city

Special : मिलिए बीकानेर की इस 6 साल की मॉडल इप्शिता से, बनना चाहती हैं मिस वर्ल्ड और IPS अफसर

बीकानेर के एक साधारण से परिवार में जन्मी 6 साल की एक बच्ची ने मॉडलिंग में अपने टैलेंट से दर्जनों इनाम अपने नाम किए हैं. इस बच्ची के हौसले बुलंद हैं. खेलने-कूदने के उम्र में इस बच्ची ने न सिर्फ अपने लक्ष्य को निर्रधारित कर लिया है, बल्कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरे लगन से मेहनत भी कर रही है.

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 7:48 PM IST

बीकानेर की खबर, ipshita aspires to become model
अपनी मां वंदना के साथ इप्शिता

बीकानेर. किसी ने सच ही कहा है कि मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए. सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन अगर ठान लें की सफल होना है तो सफल होन से कोई रोक भी नहीं सकता. नन्ही इप्शिता के छोटी सी उम्र में बड़ा सपना साकार करने की जिद और जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा इस बच्ची के सपनों को पंख लगा रहा है.

आईपीएस और मॉडल बनकर देशभर में अपना नाम करना चाहती हैं इप्शिता

कभी बेटियों के जन्म को अभिशाप के रूप में माना जाता था. लेकिन अब बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं. प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं. यही कारण है कि आज नन्ही सी लाडो इप्शिता भी अपने टैलेंट से मिस वर्ल्ड बनने का सपना संजोए है.

बीकानेर के एक साधारण से परिवार में जन्मी 6 साल की बच्ची ने अपने टैलेंट से दर्जनों इनाम हासिल करने के साथ मिस बीकानेर, मिस फैशन एक्सप्रो, रॉयल राजस्थान ,मल्टी टैलेंटेड क्वीन सहित कई खिताब अपने नाम कर सभी को अचंभित कर दिया है. कक्षा एक में पढ़ने वाली इप्शिता का सपना है कि वह बड़ी होकर अपने हुनर से देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करे. वहीं आईपीएस बनकर देश सेवा करे.

पढ़ें: लूणकरणसर में 20 से ज्यादा चिंकारा हिरणों का शिकार

इप्शिता की मां वंदना का कहना है कि आज बेटियां किसी से कम नहीं. उन्होंने अपनी एकमात्र बच्ची के टैलेंट को देखते हुए उसे मॉडलिंग के क्षेत्र में तैयार किया है. वह चाहती हैं कि सभी मां-बाप अपनी बेटियों के हुनर को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें. ताकि शिक्षा के साथ-साथ बेटियां अपने हुनर से दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकें.

बीकानेर. किसी ने सच ही कहा है कि मुश्किल नहीं है कुछ भी अगर ठान लीजिए. सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन अगर ठान लें की सफल होना है तो सफल होन से कोई रोक भी नहीं सकता. नन्ही इप्शिता के छोटी सी उम्र में बड़ा सपना साकार करने की जिद और जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा इस बच्ची के सपनों को पंख लगा रहा है.

आईपीएस और मॉडल बनकर देशभर में अपना नाम करना चाहती हैं इप्शिता

कभी बेटियों के जन्म को अभिशाप के रूप में माना जाता था. लेकिन अब बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं. प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं. यही कारण है कि आज नन्ही सी लाडो इप्शिता भी अपने टैलेंट से मिस वर्ल्ड बनने का सपना संजोए है.

बीकानेर के एक साधारण से परिवार में जन्मी 6 साल की बच्ची ने अपने टैलेंट से दर्जनों इनाम हासिल करने के साथ मिस बीकानेर, मिस फैशन एक्सप्रो, रॉयल राजस्थान ,मल्टी टैलेंटेड क्वीन सहित कई खिताब अपने नाम कर सभी को अचंभित कर दिया है. कक्षा एक में पढ़ने वाली इप्शिता का सपना है कि वह बड़ी होकर अपने हुनर से देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करे. वहीं आईपीएस बनकर देश सेवा करे.

पढ़ें: लूणकरणसर में 20 से ज्यादा चिंकारा हिरणों का शिकार

इप्शिता की मां वंदना का कहना है कि आज बेटियां किसी से कम नहीं. उन्होंने अपनी एकमात्र बच्ची के टैलेंट को देखते हुए उसे मॉडलिंग के क्षेत्र में तैयार किया है. वह चाहती हैं कि सभी मां-बाप अपनी बेटियों के हुनर को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें. ताकि शिक्षा के साथ-साथ बेटियां अपने हुनर से दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सकें.

Intro:सफलता 1 दिन में नहीं मिलती मगर ठान लो तो एक दिन जरूर मिलती है। यह पंक्तियां नन्ही सी इप्शिता पर सटीक बैठती है छोटी सी उम्र में बड़ा सपना साकार करने की जिद और जीवन में कुछ कर गुजरने का जज्बा इस बच्ची के सपनों को पंख लगा रहा है ।कक्षा एक में पढ़ने वाले इप्शिता जब रैंप पर कैटवॉक करती है तो नामचीन मॉडल भी इसके हाथ में स्वास्थ्य को देखकर अचंभित रह जाते हैं। पेश है एक स्पेशल रिपोर्टBody:आज बालिका दिवस है और बीकानेर के एक साधारण से परिवार में जन्मी 6 साल की बच्ची ने अपने टैलेंट से दर्जनो इनाम हासिल करने के साथ मिस बीकानेर, मिस फैशन एक्सप्रो, रॉयल राजस्थान ,मल्टी टैलेंटेड क्वीन सहित कई खिताब अपने नाम कर सभी को अचंभित कर दिया है। कक्षा 1 में पढ़ने वाली इप्शिता का सपना है कि वह बड़ी होकर अपने हुनर से देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करना चाहती है वही आईपीएस बनकर देश सेवा भी करना चाहती है
बाइट इप्शिता, नन्ही मॉडलConclusion:नन्ही बच्ची की मां वंदना का कहना है कि आज बेटियां किसी से कम नहीं है उन्होंने अपनी एकमात्र बच्ची के टैलेंट को देखते हुए उसे मॉडलिंग के क्षेत्र में तैयार किया है वह चाहती हैं की सभी मां-बाप अपनी बेटियों के हुनर को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका दें ताकि शिक्षा के साथ-साथ बेटियां अपने हुनर से दुनिया में अपनी अलग पहचान बना सके छोटी सी उम्र में इप्शिता ने बीकानेर के साथ प्रदेश और देश की राजधानियां अपने हुनर का परचम लहरा कर सभी बेटियों को आगे बढ़ने का संदेश दे रही है
बाइट वंदना , मां
कभी बेटियों के जन्म को अभिशाप के रूप में माना जाता था लेकिन अब प्रदेश की बेटियां विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रही हैं और देश प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं यही कारण है कि आज नन्हे से लाडो इप्शिता भी अपने टैलेंट से मिस वर्ल्ड बनने का सपना संजोए है।
Last Updated : Jan 25, 2020, 7:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.