ETV Bharat / city

बीकानेर में कोविड मरीजों के इलाज के लिए खरीदे जाएंगे 500 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर

प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. वहीं, गंभीर कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी भी सामने आई थी. जिसके बाद अब बीकानेर जिला प्रशासन ने डीएमएफटी फंड से 35 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की है. जिससे कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा.

rajasthan news, bikaner news, bikaner covid cases
कोरोना मरीजों के इलाज के लिए खरीदे जाएंगे 500 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:31 PM IST

बीकानेर. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अस्पताल में भी हर दिन गंभीर स्थिति में कोविड मरीज भर्ती हो रहे हैं और गंभीर हालत में भर्ती मरीजों को लेकर इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठा था. जिसके बाद अब बीकानेर जिला प्रशासन ने डीएमएफटी फंड से 35 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की है.

बता दें कि इस राशि से 500 नग बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जाएंगे. डीएमएफटी अध्यक्ष और बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंधित पीबीएम अस्पताल को 300 टाइप बी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर विद वॉल को खरीदने की स्वीकृति दी गई है.

पढ़ें- बीकानेर में कोरोना के 261 नए पॉजिटिव आए सामने

वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 200 नग खरीदने की स्वीकृति दी गई है. इन गैस सिलेंडर की आपूर्ति होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी और उन्हें विशेष उपचार का लाभ मिल सकेगा.

बीकानेर में बढ़ रहे कोरोना मरीज

शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ता हुआ भी नजर आ रहा है. बुधवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ और एक दिन में अब तक के कोरोना काल के सर्वाधिक 261 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

बीकानेर में कोरोना से अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 2,300 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है. क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 11,116 के करीब केस सामने आ चुके हैं. अब तक बीकानेर में 1 लाख 82 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है.

बीकानेर. शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. अस्पताल में भी हर दिन गंभीर स्थिति में कोविड मरीज भर्ती हो रहे हैं और गंभीर हालत में भर्ती मरीजों को लेकर इलाज में लापरवाही और ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा उठा था. जिसके बाद अब बीकानेर जिला प्रशासन ने डीएमएफटी फंड से 35 लाख रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी की है.

बता दें कि इस राशि से 500 नग बी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जाएंगे. डीएमएफटी अध्यक्ष और बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से संबंधित पीबीएम अस्पताल को 300 टाइप बी ऑक्सीजन गैस सिलेंडर विद वॉल को खरीदने की स्वीकृति दी गई है.

पढ़ें- बीकानेर में कोरोना के 261 नए पॉजिटिव आए सामने

वहीं, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को 200 नग खरीदने की स्वीकृति दी गई है. इन गैस सिलेंडर की आपूर्ति होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की ऑक्सीजन सप्लाई में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी और उन्हें विशेष उपचार का लाभ मिल सकेगा.

बीकानेर में बढ़ रहे कोरोना मरीज

शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. अब बीकानेर कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ता हुआ भी नजर आ रहा है. बुधवार को एक बार फिर बीकानेर में कोरोना का महाविस्फोट हुआ और एक दिन में अब तक के कोरोना काल के सर्वाधिक 261 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं.

बीकानेर में कोरोना से अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है. बीकानेर में कुल कोरोना के 2,300 से ज्यादा एक्टिव केस हैं. हालांकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है. क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है. बीकानेर में अब तक कोरोना के कुल 11,116 के करीब केस सामने आ चुके हैं. अब तक बीकानेर में 1 लाख 82 हजार लोगों की जांच की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.