बीकानेर. लगातार छठे दिन बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और बुधवार को पहली बार चिकित्सा प्रशासन ने दोपहर में कोरोना को लेकर रिपोर्ट जारी की. जारी हुई सूची में कुल 5 पॉजिटिव के सामने आए हैं. बता दें कि अब तक बीकानेर में कुल 6 दिनों में 20 रोगी सामने आ चुके हैं. जिसमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.
बताया ये भी जा रहा है कि बुधवार को जारी हुई सूची के 5 पॉजिटिव भी कोरोना से पीड़ित मृतक महिला के रिश्तेदार हैं. अब तक इस महिला के कुल 12 परिजन कोरोना से संक्रमित हुए हैं. वहीं दूसरी ओर बीकानेर में लगातार छठे दिन भी चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू रहा और बुधवार को जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने वार्ड संख्या 80 और 69 में पूरी तरह से 2 दिन के लिए पाबंदी लगा दी है. अब इन वार्डों में न तो कोई बाहर से अंदर जा सकेगा और ना ही कोई बाहर आ सकेगा.
पढ़ें- खबर का असर: कोरोना पॉजिटिव का शव देने वाले PBM अस्पताल के अधीक्षक पर गिरी गाज, पद से हटाया
बीकानेर में कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में पूरी तरह से सन्नाटा नजर आ रहा है. हालांकि प्रशासन ने भी लोगों की परेशानी को देखते हुए जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करने का पूरी तरह से इंतजाम किया हुआ है और सरकारी एजेंसियों के माध्यम से ही यहां दूध और राशन के साथ ही सब्जी की आपूर्ति की जा रही है.