बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों से करीब 39 लाख 50 हजार रुपए की नगदी जब्त की है. श्रीडूंगरगढ़ में नगर पालिका के चुनाव है. ऐसे में आचार संहिता के बीच इतनी बड़ी रकम को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं कार में सवार दोनों लोग भी जब्त राशि को लेकर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं.
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में नाकाबन्दी के दौरान शनिवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 39 लाख 50 हजार रुपए जब्त किए हैं. श्रीडूंगरगढ़ के थानाधिकारी वेदपाल श्योराण ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ से सरदारशहर की तरफ एक स्विफ्ट कार में सवार दो लोग जा रहे थे. कार में सवार कुंदन राजपुरोहित और राजेंद्र सोनी निवासी सरदारशहर की कार को नाकाबन्दी के दौरान रोका और कार की तलाशी ली और गाड़ी में 39 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान: 1004 करोड़ के फर्जी कारोबार का खुलासा, DGGI ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गाड़ी में रखे रुपयों को लेकर दोनों लोगों से पूछताछ की गई और कोई संतोषजनक नहीं मिला और रूपयों को जब्त कर लिया गया. साथ ही आयकर विभाग को इसकी सूचना दी गई है. श्रीडूंगरगढ़ में नगर पालिका चुनाव को लेकर की आचार संहिता लगी है. ऐसे में कहीं न कहीं चुनाव में इन रुपयों के उपयोग के एंगल को लेकर भी जांच की जा रही है.