बीकानेर. शहर में कोरोना वायरस का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज आई रिपोर्ट के अनुसार बीकानेर मे कोरोना के 32 मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 3 हजार 249 पार हो गई है. रोजाना बढ़ती मरीजों की संख्या ने आमजन और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.
मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी पहली रिपोर्ट में 23 पॉजिटिव आए है. वहीं, दूसरी रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अभी आए पॉजिटिव मरीज बीकानेर के पवन पुरी रोशनी घर चौराहा तीसरी आरएसी, बीछवाल, धरणीधर, रथखाना कॉलोनी बागड़ी चौक से सामने आए हैं.
पढ़ें- बीकानेरः खाजूवाला में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, खुफिया एजेंसियां और पुलिस सतर्क
सीएमएचओ डॉ. मीणा ने बताया की आज आए पॉजिटिव मरीजों के परिवार वालों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और पॉजिटिव लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगाला जा रहा है. इस बीच राहत की खबर ये भी है कि बीकानेर में बड़ी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. अब तक कुल 2 हजार 480 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. जबकि अब तक कुल 64 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है.