बीकानेर. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बीकानेर में सोमवार कोरोना के 31 पॉजिटिव सामने आए हैं. इसी बीच कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है. साथ ही, कोरोना एडवाइजरी के उल्लंघन पर सख्ती भी बरती जा रही है. सोमवार को 137 बूथों पर एक दिन की दूसरी सर्वाधिक संख्या 16,600 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ. जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं. विभिन्न सामजिक संगठन भी आगे आकर वैक्सीनेशन शिविर लगवा रहे हैं. यूपीएचसी न 5 की ओर से जेएनवी कॉलोनी के अग्रवाल चेतना भवन में लगाए गए आउटरीच शिविर ने कालू सीएचसी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 621 का टीकाकरण कर दिया. सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता व संस्थान प्रभारी डॉ. आरके गुप्ता पूरे दिन क्षेत्रवासियों को मोबिलाइज करते रहे.
इसी बीच भारत सरकार ने पूर्व में दिए गए निर्देशों में संसोधन करते हुए छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खोल दिया है. ऐसे 18 से 44 वर्ष आयु के लाभार्थी सरकारी बूथ पर आईकार्ड व नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण-पत्र दिखा कर पंजीकरण करा सकेंगे. सीएमएचओ डॉ. कश्यप ने बताया कि सोमवार को 12,982 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 3,618 ने दूसरी डोज लगवाई. 45 से 59 वर्ष आयु के 7,737 को पहली व 839 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई. 60 वर्ष या अधिक आयु के 5,241 बुजुर्गों को पहली व 2,591 को दूसरी डोज दी गई. आरसीएचओ डॉ. गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 133 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा.
पढ़ें: पीएम से अपील करता हूं कि आयु सीमा हटाकर सभी के वैक्सीनेशन की अनुमति दी जाएः गहलोत
एडवाइजरी का उल्लंघन करने पर अस्थाई रूप से सील 9 प्रतिष्ठान
कोरोना एडवाइजरी का उल्लंघन करते पर नगर निगम की टीम ने विभिन्न स्थानों पर 9 व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सील कर दिया. निगम की टीम ने शहर के विभिन्न भीड़भाड़ वाले स्थानों पर स्थित प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार, निगम की राजस्व अधिकारी अलका बुरडक और जगदीश खीचड़ के नेतृत्व में नगर निगम के दल ने कोटगेट सब्जी मंडी, लाभु जी का कटला, सुंदर मार्केट, दाऊजी रोड सहित विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण कर कोरोना एडवाइजरी का स्पष्ट रूप से उल्लंघन करते पाए जाने पर 9 प्रतिष्ठानों को अस्थाई रूप से सील करते हुए 7 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया. उन्होंने बताया कि एडवाइजरी पालना नहीं करने वाले के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही करते हुए करते हुए सील की कार्रवाई की जाएगी.