ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजन, गहलोत के मंत्री बोले- गांधी किसी के पेटेंट नहीं - महात्मा गांधी की 150वीं जयंती

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गहलोत सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं. आयोजन के तहत गांधी जीवन दर्शन यात्रा और गांधी चित्र प्रदर्शनी के साथ ही संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा. इसी कड़ी में बीकानेर में भी बुधवार को तीन दिवसीय आयोजन का आगाज गांधी दर्शन यात्रा के साथ हुआ.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, Big event in Bikaner
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 1:58 PM IST

बीकानेर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर तीन दिवसीय आयोजनों का आगाज बुधवार को बीकानेर में हुआ. बीकानेर के रेलवे स्टेडियम से स्कूली विद्यार्थियों की गांधी दर्शन यात्रा शुरू हुई. यात्रा को प्रदेश के उर्जा, जलदाय और कला-संस्कृति-साहित्य मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पढ़ें: बीकानेर: पूनरासर हनुमानजी का मेला भराया, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

रेलवे ग्राउंड से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी पार्क पहुंची गांधी यात्रा में तीनों मंत्री स्कूली बच्चों के साथ पैदल चले. इस दौरान ईटीवी भारत में तीनों मंत्रियों से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि गांधी किसी के पेटेंट नहीं हैं, बल्कि गांधी को जीने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गांधी का राजनीतिकरण विपक्षी पार्टियां कर रही है.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बीकानेर में 3 दिवसीय आयोजन

इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के पटरी से उतरने के सवाल पर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर है. वहीं, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा में विश्वास रखते थे. लेकिन यह सब किसी किसी की साजिश के तहत हो रहा है.

पढ़ें: मोहर्रम पर सोमवार देर रात निकले ताजिए, अकीदतमंदों ने की जियारत

वहीं, शिक्षा में महात्मा गांधी के जीवन को लेकर नवाचार के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश में गांधी के आदर्शों को ज्यादा से ज्यादा आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है और इसी कड़ी में तीन दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं.

बीकानेर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर तीन दिवसीय आयोजनों का आगाज बुधवार को बीकानेर में हुआ. बीकानेर के रेलवे स्टेडियम से स्कूली विद्यार्थियों की गांधी दर्शन यात्रा शुरू हुई. यात्रा को प्रदेश के उर्जा, जलदाय और कला-संस्कृति-साहित्य मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पढ़ें: बीकानेर: पूनरासर हनुमानजी का मेला भराया, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

रेलवे ग्राउंड से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी पार्क पहुंची गांधी यात्रा में तीनों मंत्री स्कूली बच्चों के साथ पैदल चले. इस दौरान ईटीवी भारत में तीनों मंत्रियों से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि गांधी किसी के पेटेंट नहीं हैं, बल्कि गांधी को जीने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि गांधी का राजनीतिकरण विपक्षी पार्टियां कर रही है.

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर बीकानेर में 3 दिवसीय आयोजन

इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के पटरी से उतरने के सवाल पर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर है. वहीं, उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा में विश्वास रखते थे. लेकिन यह सब किसी किसी की साजिश के तहत हो रहा है.

पढ़ें: मोहर्रम पर सोमवार देर रात निकले ताजिए, अकीदतमंदों ने की जियारत

वहीं, शिक्षा में महात्मा गांधी के जीवन को लेकर नवाचार के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश में गांधी के आदर्शों को ज्यादा से ज्यादा आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है और इसी कड़ी में तीन दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं.

Intro:महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में तीन दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं आयोजन के तहत गांधी जीवन दर्शन यात्रा गांधी चित्र प्रदर्शनी के साथ ही संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में बीकानेर में भी बुधवार को तीन दिवसीय आयोजन का आगाज गांधी दर्शन यात्रा के साथ हुआ।


Body:बीकानेर। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर तीन दिवसीय आयोजनों का आगाज बुधवार को बीकानेर में हुआ बीकानेर के रेलवे स्टेडियम से स्कूली विद्यार्थियों की गांधी दर्शन यात्रा शुरू हुई। यात्रा को प्रदेश के उर्जा जलदाय और कला संस्कृति साहित्य मंत्री डॉ बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेलवे ग्राउंड से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गांधी पार्क पहुंची गांधी यात्रा में तीनों मंत्री स्कूली बच्चों के साथ पैदल चले इस दौरान ईटीवी भारत में तीनों मंत्रियों से खास बातचीत की।


Conclusion:इस दौरान ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा कि गांधी किसी के पेटेंट नहीं है बल्कि गांधी को जीने की जरूरत है उन्होंने कहा कि गांधी का राजनीतिक करण विपक्षी पार्टियां कर रही है। इस दौरान अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के पटरी से उतरने के सवाल पर कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं और महात्मा गांधी अहिंसा में विश्वास रखते थे लेकिन यह सब किसी किसी की साजिश के तहत हो रहा है। इस दौरान उच्च शिक्षा विभाग में गांधी के जीवनी को लेकर नवाचार के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि निश्चित रूप से प्रदेश में गांधी के आदर्शों को ज्यादा से ज्यादा आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार काम कर रही है और इसी कड़ी में तीन दिवसीय आयोजन किए जा रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.