बीकानेर. 1 जुलाई से शुरु हो रहे शिक्षा सत्र के साथ ही प्रदेश में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पदों को भरने के लिए कवायद शुरू हो गई है. बुधवार रात्रि को शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 209 महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में प्रिंसिपल के खाली पदों को भरते हुए पदस्थापन के आदेश जारी कर (209 Mahatma Gandhi Schools got principals) दिए.
गौरतलब है कि आने वाले दिनों में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में अन्य पदों को भरने की प्रक्रिया के साथ ही हाल ही में स्वीकृत हुई नई स्कूलों में भी पदों को भरा जाएगा. साथ ही विद्यार्थियों के प्रवेश और लॉटरी की प्रक्रिया को भी किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने बुधवार को बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्तर पर मिले प्रस्तावों के आधार पर उच्च प्राथमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करने के आदेश जारी किए हैं. 75 स्कूलों की क्रमोन्नति के आदेश भी बुधवार को जारी किए गए हैं.