ETV Bharat / city

Bikaner Minor Siblings Death: आंगन में खेल रहे थे मासूम, घर में बने कुंड में डूबने से मौत

बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां घर के आंगन में खेल रहे दो सगे मासूम भाइयों की गुरुवार सुबह कुंड में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई (Bikaner Minor Siblings Death). देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह ने इसकी पुष्टि की.

Bikaner Minor Siblings Death
मां थी व्यस्त घर में बने कुंड में डूबे सगे भाई
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 2:03 PM IST

बीकानेर. बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में महावीर बस्ती इलाके में घर के आंगन में खेल रहे दो सगे मासूम भाइयों की घर में ही बने कुंड में डूबने से मौत हो गई (Bikaner Minor Siblings Death). ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब घर में मां मौजूद थी और दोनों मासूम खेल रहे थे. मां घर के दूसरे काम में व्यस्त थी. घर पर पिता नहीं थे वो बड़े बेटे के साथ खेत गए थे.

देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि महावीर बस्ती निवासी शिवलाल के तीन बेटे थे. सबसे बड़े बेटे के साथ वो खेत गए हुए थे. घर में पीछे उनकी पत्नी और दोनों छोटे बच्चे 2 साल का विष्णु और 4 साल का हरिलाल थे. इस दौरान उनकी पत्नी घर के दूसरे काम कर रही थी और दोनों बच्चे आंगन में खेल रहे थे (Two Brothers Die By Accident).

पुलिस के मुताबिक बच्चों की आवाज काफी देर तक न सुनाई देने पर मां बाहर आई. उसने मासूमों को इधर उधर देखा (Bikaner Minor Siblings Death). जब वो नहीं मिले तो कुंड में झांका. देखा वो उसमें ही गिरे थे. दोनों लाडलों को उस हालत में देख मां बदहवास सी हो गई और आस-पड़ोस के लोगों को मदद के लिए बुलाने लगी. जब तक लोग पहुंचे, बच्चों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-Death in Bikaner : डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कुंड ढक्कन से बंद होता है लेकिन प्रारंभिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि शायद कुंड का ढक्कन खुला रह गया और बच्चे खेलते खेलते उसमें गिर गए.

बीकानेर. बीकानेर के देशनोक थाना क्षेत्र में महावीर बस्ती इलाके में घर के आंगन में खेल रहे दो सगे मासूम भाइयों की घर में ही बने कुंड में डूबने से मौत हो गई (Bikaner Minor Siblings Death). ये दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब घर में मां मौजूद थी और दोनों मासूम खेल रहे थे. मां घर के दूसरे काम में व्यस्त थी. घर पर पिता नहीं थे वो बड़े बेटे के साथ खेत गए थे.

देशनोक थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि महावीर बस्ती निवासी शिवलाल के तीन बेटे थे. सबसे बड़े बेटे के साथ वो खेत गए हुए थे. घर में पीछे उनकी पत्नी और दोनों छोटे बच्चे 2 साल का विष्णु और 4 साल का हरिलाल थे. इस दौरान उनकी पत्नी घर के दूसरे काम कर रही थी और दोनों बच्चे आंगन में खेल रहे थे (Two Brothers Die By Accident).

पुलिस के मुताबिक बच्चों की आवाज काफी देर तक न सुनाई देने पर मां बाहर आई. उसने मासूमों को इधर उधर देखा (Bikaner Minor Siblings Death). जब वो नहीं मिले तो कुंड में झांका. देखा वो उसमें ही गिरे थे. दोनों लाडलों को उस हालत में देख मां बदहवास सी हो गई और आस-पड़ोस के लोगों को मदद के लिए बुलाने लगी. जब तक लोग पहुंचे, बच्चों को बाहर निकाला तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें-Death in Bikaner : डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

थानाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि कुंड ढक्कन से बंद होता है लेकिन प्रारंभिक तौर पर ऐसा लग रहा है कि शायद कुंड का ढक्कन खुला रह गया और बच्चे खेलते खेलते उसमें गिर गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.