ETV Bharat / city

बीकानेर: एक दिन में दो महिलाओं की कोरोना से मौत, नहीं रुक रहा संक्रमण

बीकानेर में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बीकानेर में एक ही दिन में दो कोरोना पीड़ित महिलाओं की मौत हो गई. अब तक बीकानेर में कुल 6 कोरोना पीड़ित रोगियों की मौत हो चुकी है, जिनमें 5 महिलाएं हैं.

Two women died from corona, Death from Corona in Bikaner
दो महिलाओं की कोरोना से मौत
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 5:03 AM IST

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार तीसरे दिन बुधवार शाम को बीकानेर में एक और पॉजिटिव सामने आया. लेकिन पॉजिटिव केस रिपोर्ट होने के 3 घंटे बाद ही कोरोना पॉजिटिव आई महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार को भी नापासर की एक महिला पॉजिटिव आई थी. जिसकी बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी महिला की बहू भी देर रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है.

पॉजिटिव आने के 12 घंटे में मौत

बीकानेर में अब तक कोरोना से पीड़ित कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 5 महिलाएं हैं. हालांकि यह दुखद पहलू है कि बीकानेर में अब तक सामने आए 6 पॉजिटिव में एक की रिपोर्ट मौत होने के बाद में आई थी. वहीं, शेष पांच पॉजिटिव रोगियों की 3 से 12 घंटे के बीच इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें-जयपुर कलेक्ट्रेट में कार्यरत एक और कर्मचारी का रिश्तेदार आया कोरोना पॉजिटिव

जिले में अब तक कोरोना के कुल 117 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, करीब 500 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है. बीकानेर में अब तक कुल 15817 सैंपल की जांच हो चुकी है.

रिकवरी रेट से राहत

बीकानेर जिले में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने का रिकवरी रेट अच्छा होने के चलते चिकित्सा विभाग के लिए ये राहत की बात है. जिले में अब तक कुल 87 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है.

पढ़ें- राजस्थान पुलिस ने गुजरात कांग्रेस विधायक को बॉर्डर से वापस भेजा

राजस्थान में कोरोना

प्रदेश में पिछले 8 दिनों में कोरोना के केस अचानक बढ़ गए हैं. वहीं बुधवार को कोरोना ने तिहरा शतक जड़ते हुए अपना आंकड़ा 335 नए पॉजिटिव केस तक पहुंचा दिया. जिसमें भरतपुर में कोरोना का विस्फोट सबसे ज्यादा हुआ है. राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 11,600 पहुंच चुका है. अब प्रदेश में 2,772 कोरोना केस एक्टिव है. वहीं बुधवार तक 8,569 मरीज रिकवर्ड हुए है. इसके अलावा मौतों की संख्या 259 पहुंच चुकी है.

बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार तीसरे दिन बुधवार शाम को बीकानेर में एक और पॉजिटिव सामने आया. लेकिन पॉजिटिव केस रिपोर्ट होने के 3 घंटे बाद ही कोरोना पॉजिटिव आई महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. इससे पहले मंगलवार को भी नापासर की एक महिला पॉजिटिव आई थी. जिसकी बुधवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. इसी महिला की बहू भी देर रात आई रिपोर्ट में पॉजिटिव रिपोर्ट हुई है.

पॉजिटिव आने के 12 घंटे में मौत

बीकानेर में अब तक कोरोना से पीड़ित कुल 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 5 महिलाएं हैं. हालांकि यह दुखद पहलू है कि बीकानेर में अब तक सामने आए 6 पॉजिटिव में एक की रिपोर्ट मौत होने के बाद में आई थी. वहीं, शेष पांच पॉजिटिव रोगियों की 3 से 12 घंटे के बीच इलाज के दौरान मौत हो गई.

पढ़ें-जयपुर कलेक्ट्रेट में कार्यरत एक और कर्मचारी का रिश्तेदार आया कोरोना पॉजिटिव

जिले में अब तक कोरोना के कुल 117 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, करीब 500 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है. बीकानेर में अब तक कुल 15817 सैंपल की जांच हो चुकी है.

रिकवरी रेट से राहत

बीकानेर जिले में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव होने का रिकवरी रेट अच्छा होने के चलते चिकित्सा विभाग के लिए ये राहत की बात है. जिले में अब तक कुल 87 पॉजिटिव की रिपोर्ट नेगेटिव हो चुकी है.

पढ़ें- राजस्थान पुलिस ने गुजरात कांग्रेस विधायक को बॉर्डर से वापस भेजा

राजस्थान में कोरोना

प्रदेश में पिछले 8 दिनों में कोरोना के केस अचानक बढ़ गए हैं. वहीं बुधवार को कोरोना ने तिहरा शतक जड़ते हुए अपना आंकड़ा 335 नए पॉजिटिव केस तक पहुंचा दिया. जिसमें भरतपुर में कोरोना का विस्फोट सबसे ज्यादा हुआ है. राजस्थान में कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 11,600 पहुंच चुका है. अब प्रदेश में 2,772 कोरोना केस एक्टिव है. वहीं बुधवार तक 8,569 मरीज रिकवर्ड हुए है. इसके अलावा मौतों की संख्या 259 पहुंच चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.