बीकानेर. मई महीने के पहले सप्ताह में कोरोना से होने वाली मौतों के सारे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लगातार सातवें दिन बीकानेर में 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. ऐसे में मई महीने के पहले सप्ताह में अब तक 74 लोगों की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल और एमसीएच में भर्ती 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.
शुक्रवार को बीकानेर में कुल 705 पॉजिटिव सामने आए हैं. मई महीने के पहले सप्ताह में बीकानेर में करीब सात हजार पॉजिटिव रिपोर्ट हो चुके हैं. शुक्रवार को बीकानेर में कुल 414 लोग रिकवर हुए हैं. लगातार संक्रमण के बढ़ने के साथ ही कुल सैंपल के तीस फीसदी लोग पॉजिटिव आ रहे हैं और शुक्रवार को भी यह आंकड़ा जारी रहा शुक्रवार को कुल 2131 सैम्पल लिए गए औऱ 30 फीसदी के साथ 705 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 18231 नए मामले आये सामने, 164 लोगों की मौत...
बीकानेर में अब कुल 9314 एक्टिव केस हैं, जिसमें 8,369 लोग होम क्वॉरेंटाइन है. बीकानेर में कुल नौ कंटेनमेंट जोन है, जिसमें 352 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए हुए हैं और 18 लोग इस्टीट्यूशनल आइसोलेट हैं.