ETV Bharat / city

बीकानेरः सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 12, प्रशासन ने दी एक लाख की सहायता

बीकानेर के डूंगरगढ़ के पास सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. अस्पताल में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए और घायलों को 20 हजार रुपए के सहायता राशि की घोषणा की गई है.

बीकानेर सड़क हादसा न्यूज, Bikaner road accident news
author img

By

Published : Nov 18, 2019, 4:48 PM IST

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ राजमार्ग पर सोमवार सुबह बस और ट्रक में हुई जोरदार भीषण भिड़ंत में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. हादसे में हुए घायलों का इलाज पीबीएम अस्पताल में जारी है. वहीं,14 घायलों में 3 गंभीर रूप से घायल हैं और एक को जयपुर रेफर किया गया है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने घटनास्थल का दौरा किया, फिर पीबीएम अस्पताला पहुंचकर घायलों के इलाज को लेकर चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए.

सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 12

जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि यह हादसा कोहरे और निजी बस की ओर से ओवरटेक करने के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब लोक परिवहन की बसों के साथ ही राजमार्ग पर चलने वाली बसों के चालकों को बुलाकर यातायात सुरक्षा को लेकर प्रयास किए जाएंगे. गौतम ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन की ओर से राजमार्गों पर इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी ताकि कोई भी बस ओवरस्पीड नहीं चले और ओवरटेक से इस प्रकार का हादसा नहीं हो.

पढ़ें- बीकानेर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, चिकित्सकों ने जताया आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा

गौतम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजे के अनुसार मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए और घायलों को 20 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पीबीएम अस्पताल में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों का भी आना जारी रहा. नोखा विधायक और देहात भाजपा अध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ ही अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों की बेहतर इलाज को लेकर जानकारी ली. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मोबाइल पर बातचीत कर मृतक के परिजनों को अधिकाधिक मुआवजा देने की भी मांग रखी.

गौरतलब है कि बीकानेर में एक सप्ताह में 3 बड़े सड़क हादसे सामने आए हैं. पिछले मंगलवार को ही बीकानेर के देशनोक मार्ग पर सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी तो रविवार को श्रीडूंगरगढ़ राजमार्ग पर एक तेज स्पीड से चल रही कार ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे 4 लोगों को कुचल दिया. तो वहीं सोमवार सुबह बस और ट्रक की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई.

बीकानेर. जिले के श्रीडूंगरगढ़ राजमार्ग पर सोमवार सुबह बस और ट्रक में हुई जोरदार भीषण भिड़ंत में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है. हादसे में हुए घायलों का इलाज पीबीएम अस्पताल में जारी है. वहीं,14 घायलों में 3 गंभीर रूप से घायल हैं और एक को जयपुर रेफर किया गया है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने घटनास्थल का दौरा किया, फिर पीबीएम अस्पताला पहुंचकर घायलों के इलाज को लेकर चिकित्सकों को बेहतर इलाज के लिए दिशा-निर्देश दिए.

सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 12

जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि यह हादसा कोहरे और निजी बस की ओर से ओवरटेक करने के कारण हुआ है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब लोक परिवहन की बसों के साथ ही राजमार्ग पर चलने वाली बसों के चालकों को बुलाकर यातायात सुरक्षा को लेकर प्रयास किए जाएंगे. गौतम ने कहा कि आने वाले दिनों में जिला प्रशासन की ओर से राजमार्गों पर इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी ताकि कोई भी बस ओवरस्पीड नहीं चले और ओवरटेक से इस प्रकार का हादसा नहीं हो.

पढ़ें- बीकानेर हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत, चिकित्सकों ने जताया आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा

गौतम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजे के अनुसार मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए और घायलों को 20 हजार रुपए की सहायता उपलब्ध करवाई गई है. उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पीबीएम अस्पताल में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों का भी आना जारी रहा. नोखा विधायक और देहात भाजपा अध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ ही अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों की बेहतर इलाज को लेकर जानकारी ली. इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मोबाइल पर बातचीत कर मृतक के परिजनों को अधिकाधिक मुआवजा देने की भी मांग रखी.

गौरतलब है कि बीकानेर में एक सप्ताह में 3 बड़े सड़क हादसे सामने आए हैं. पिछले मंगलवार को ही बीकानेर के देशनोक मार्ग पर सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी तो रविवार को श्रीडूंगरगढ़ राजमार्ग पर एक तेज स्पीड से चल रही कार ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे 4 लोगों को कुचल दिया. तो वहीं सोमवार सुबह बस और ट्रक की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई.

Intro:बीकानेर किसी डूंगरगढ़ के पास सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। अस्पताल में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को एक लाख और घायलों को ₹20000 की सहायता की घोषणा की गई है।


Body:बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ राजमार्ग पर सोमवार सुबह बस और ट्रक में हुई जोरदार भीषण भिड़ंत में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। 14 घायलों में तीन गंभीर रूप से घायल हैं और एक को जयपुर रैफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद जहां प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पहुंचे वहीं बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भी प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की पूरी टीम मीटिंग कर घायलों के बेहतर इलाज के लिए जुटी हुई थी जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने पहले घटनास्थल का दौरा किया और उसके बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों के इलाज को लेकर की जा रही व्यवस्था देखी साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज को लेकर दिशा निर्देश दिए।


Conclusion:जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि साफ तौर पर हादसा कोहरे और निजी बस की ओर से ओवरटेक करने के चलते हुआ है ऐसे में अब लोक परिवहन की बसों के साथ ही राज मार्ग पर चलने वाली बसों किशन चालकों को बुलाकर यातायात सुरक्षा को लेकर प्रयास किए जाएंगे और आने वाले दिनों में जिला प्रशासन की ओर से राजमार्गों पर इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी ताकि कोई भी बस ओवरस्पीड नहीं चलेगा और ओवरटेक से इस प्रकार की हादसे नहीं हो। गौरतलब है कि बीकानेर में 1 सप्ताह में 3 बड़े सड़क हादसे सामने आए हैं पिछले मंगलवार को ही बीकानेर के देशनोक मार्ग पर सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी तो रविवार को ही श्रीडूंगरगढ़ राजमार्ग पर एक तेज स्पीड से चल रही कार ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे चार लोगों को कुचल दिया तो वहीं सोमवार सुबह बस और ट्रक की भिड़ंत में 12 लोगों की मौत हो गई। जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से निर्धारित मुआवजे के अनुसार मृतकों के परिजनों को एक लाख और घायलों को ₹20000 की सहायता उपलब्ध करवाई गई है। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पीबीएम अस्पताल में राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों का भी आना जारी रहा नोखा विधायक और देहात भाजपा अध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत के साथ ही अन्य लोग अस्पताल पहुंचे और घायलों की बेहतर इलाज को लेकर जानकारी ली इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मोबाइल पर बातचीत कर मृतक के परिजनों को अधिकाधिक मुआवजा देने की भी मांग रखी।

बाइट कुमारपाल गौतम जिला कलेक्टर बीकानेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.