भीलवाड़ा. कोरोना संक्रमण की चैन को खत्म करने के लिए भीलवाड़ा शहर में महा कर्फ्यू लगा हुआ है. महा कर्फ्यू की पालना को लेकर जगह-जगह पुलिस मुस्तैद है, लेकिन शहर के सांगानेरी गेट पर मुस्तैद पुलिस से एक युवक ने अभद्र व्यवहार किया. पुलिस से अभद्र व्यवहार करने वाले युवक को तुरन्त सुभाष नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
भीलवाड़ा में कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर निकलने के कारण पुलिस की ओर से टोकने पर युवक की ओर से अभद्र व्यवहार करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. सुभाष नगर थाना पुलिस ने आरोपी पर राजकार्य में बाधा डालने ओर धारा 151 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
पढ़ें- प्रदेश में भीलवाड़ा हुआ कोरोना मुक्त जिला
सुभाष नगर थाना प्रभारी नवनीत व्यास ने कहा कि सांगानेरी गेट पर ड्यूटी कर रहे हैड कांस्टेबल कैलाश चन्द्र साहू और कांस्टेबल नरेश ने शिवाजी नगर के रहने वाले इमरान खां को रोका. उससे पूछताछ के दौरान उसने पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया. इस पर इमरान खां को धारा 151 और राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.