भीलवाड़ा. जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुरा गांव में एक युवक को कुछ बदमाशों ने जबरन अपहरण कर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. करेड़ा थाना प्रभारी के अनुसार सबलपुरा गांव के निवासी जगदीश कुमावत उम्र 30 वर्ष सोमवार सांय करीब 5 बजे अपने घर पर निजी कार्य कर रहा था. इस दौरान एक कार में आधा दर्जन से अधिक लोग सवार होकर आए और घर में घुसकर उसके साथ मारपीट करने लग गए.
इस दौरान जगदीश कुमावत की पत्नी ने भी अपने पति को बचाने के लिए बदमाशों से संघर्ष किया, लेकिन कार में आए बदमाशों ने जबरन जगदीश को बंधक बनाकर कार में ले गए और जगदीश के साथ मारपीट कर करीब 2 घंटे बाद गांव के समीप रेल का भेरुजी देवस्थान के पास गंभीर घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए.
जिसके बाद जगदीश को गंभीर घायल अवस्था में ग्रामीणों ने देखा तो उससे पूछताछ की, उसने कुछ युवकों के नाम बताएं. जिसके बाद ग्रामीण घायल जगदीश कुमावत को करेड़ा चिकित्सालय ले गए, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. सूचना पर बड़ी संख्या में गांव के लोग अस्पताल परिसर में जमा हुए.
सूचना पर करेड़ा थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मय जाब्ते के साथ चिकित्सालय पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. मृतक जगदीश गुजरात में भंगार का कार्य करता है और अपने पिता के इकलौता पुत्र है. मृतक जगदीश के दो बच्चे है, करेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. जिसके बाद मंगलवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाते समय गांव के काफी संख्या में लोग करेड़ा सामुदायिक अस्पताल पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
पढे़ं- डकैती की साजिश रचते धरे गए 6 शातिर बदमाश, कब्जे से लग्जरी कार और मिर्ची पाउडर बरामद
जिस पर पुलिस ने समझाइश कर मामला शांत करवाया. बाद में सहाड़ा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जहां सहाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि करेड़ा थाना क्षेत्र में देर शाम की घटना है. जहां यह दोनों गुट गुजरात में स्क्रैप का काम करते थे, इनमें दुश्मनी थी. दोनों के अहमदाबाद में भी मुकदमे दर्ज हुए और कल शाम इस युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हमने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसमें मुख्य आरोपी ईश्वर और देवीलाल कुमावत को गिरफ्तार कर लिया है.