भीलवाड़ा. जिले के आसींद उपखंड मुख्यालय के पास ही स्थित भीलों का झोपड़ा गांव का युवक अपनी जमीन बेचने के बाद पैसे भुगतान नहीं होने के कारण मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही आसीन्द उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक रोहित मीणा सहित थाना अधिकारी महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और युवक से समझाइश कर टावर से नीचे उतारा.
आसीन्द उपखंड अधिकारी सीएल शर्मा ने कहा कि आसींद मुख्यालय के पास ही स्थित भीलों का झोपड़ा का युवक सांवरलाल ने 8 वर्ष पहले अपनी कृषि जमीन बेची थी, जिसका पैसा अभी तक नहीं मिलने के कारण आज वह पास स्थित निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ़ गया. सूचना मिलते ही मैं, पुलिस उपाधीक्षक और थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और युवक से समझास की. साथ ही उनको पैसे दिलवाने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़ें- भरतपुर दुष्कर्म मामला : जल्द कार्रवाई करने पर प्रियंका गांधी ने जताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार
पैसे दिलवाने का आश्वासन के बाद युवक मोबाइल टावर से नीचे उतरा. युवक पैसे की मांग को लेकर पूर्व में भी दो बार मोबाइल टावर पर चढ़ चुका है, लेकिन अभी तक पैसे का भुगतान नहीं होने के कारण आज खफा होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया.