भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी भीलवाड़ा में सट्टे की लत और कर्ज के बोझ ने 15 साल से चौकीदारी कर रहे चौकीदार को अपने ही मालिक के घर का चोर बना दिया. चौकीदार ने भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में 5 दिन पहले दिनदहाड़े सूने मकान से 85 तोला सोना और 5 लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर लिया था. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित हुई प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा ने इसका खुलासा करते हुए आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं पुलिस ने आरोपी सुरक्षा गार्ड के पास से 85 तोला सोना और 2 लाख 68 हजार रुपए बरामद किए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह ने कहा कि शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में 15 नवंबर को प्रेम नगर बौहरा बाड़ी में रहने वाले तुर्रब अली बोहरा अपने घर से बाहर गए हुए थे. इस दौरान सूने मकान में दिनदहाड़े 85 तोला सोना और 5 लाख रुपए नगदी की चोरी हो गई थी.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद प्रदेश में लगाई धारा 144
इस पर विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर तुर्रब अली के यहां पर 15 साल से चौकीदारी कर रहे चौकीदार छोटू मोहम्मद पिनारा को गिरफ्तार किया. वहीं पूछताछ में सामने आया कि मोहम्मद पिनारा सट्टे खेलने की लत का आदी था और इसी लत के चलते उस पर काफी खर्च हो गया था, जिसके कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं पुलिस ने उससे 85 तोला सोना और 2 लाख 68 हजार रुपए बरामद किए हैं.