भीलवाड़ा. जिले में नगर निकाय चुनाव के समय गुलाबपुरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 के प्रत्याशी की मौत के बाद आज वहां नए सिरे से मतदान हो रहा है. जहां दोपहर तक 50 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है. वहीं, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए.
भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र में 2 माह पहले हुए निकाय चुनाव के समय एक पार्षद प्रत्याशी की नामांकन दाखिल करने के बाद मौत हो गई. उसके बाद उस वार्ड में चुनाव स्थगित कर दिए गए. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज भीलवाड़ा जिले की गुलाबपुरा नगर पालिका के वार्ड नंबर 8 में मतदान जारी है. जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है.
नगर पालिका के वार्ड नंबर आठ में दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के आला राजनेताओं की नजर है. नगरपालिका के वार्ड नंबर 8 में कुल 589 मतदाता है जो मतदान केंद्र पर मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. दोपहर तक 50 प्रतिशत के करीब मतदान हो चुका है.
वहीं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास मोहन भाटी ने भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान मतदान से जुड़े अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष रुप से मतदान संपन्न करवाने के निर्देश दिए. साथ ही मतदान केंद्र के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए मिट्टी में सफेद रंग के गोले बनाए गए हैं.
पढ़ें- भीलवाड़ा: मनरेगा में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आधे से भी कम मजदूर कर रहे हैं काम
नगर पालिका गुलाबपुरा में कुल 35 वार्ड हैं जिनमें से 34 वार्ड के परिणाम पूर्व में जारी हो चुके हैं जिनमें से भाजपा को 15 और कांग्रेस 16 वार्ड और तीन निर्दलीय पार्षद विजई हुए. लेकिन निर्दलीयों के भरोसे कांग्रेश से सुमित कालिया नगर पालिका के अध्यक्ष बने. ऐसे में सत्ताधारी पार्टी के राजनेता इस उपचुनाव को विजय हासिल करने के लिए पूर्व में डोर टू डोर संपर्क किया. वहीं आज मतदान के दिन भी आला राज नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं.