ETV Bharat / city

अवैध खनन के विरोध में ग्रामीणों ने रोड किया जाम...जमकर की नारेबाजी - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

भीलवाड़ा के मंगरोप थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी में अवैध बजरी खनन को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोड जाम कर दिया. जिसके बाद मंगरोप थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर जाम खुलवाया.

बजरी माफियाओं का विरोध, Illegal gravel mining in bhilwara
अवैध बजरी खनन के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 2:20 PM IST

भीलवाड़ा. जिले में मंगरोप थाना क्षेत्र के मण्‍डपियां ग्राम में मंगलवार को ग्रामीणों ने बजरी के ट्रैक्‍टर की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मण्‍डपिया-भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके सामने ही बजरी के ट्रैक्‍टर गुजरते हैं लेकिन वह कुछ भी नहीं करते. जिसके कारण गांव में आए दिन इनसे दुर्घटनाऐं हो रही है. ग्रामीणों ने इस संबंध में मंगरोप थाना प्रभारी स्‍वागत पाण्डिया को ज्ञापन भी दिया.

अवैध बजरी खनन के खिलाफ प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से हर रोज सैकड़ो अवैध बजरी भरे ट्रेक्टर धड़ल्ले से निकलते है. तेज रफ्तार सरपट दौड़ते इन अवैध बजरी भरे ट्रैक्टरों के कारण मंडपिया, मंगरोप और अन्य क्षेत्रों में हर रोज हादसे हो रहे है. कभी मवेशी तो कभी राह चलते चरवाहे और वाहन चालक इनकी भेंट चढ़ जाते है.

पढ़ेंः यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे जयपुर, कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार पर बोला हमला

क्षेत्र में विगत कुछ समय में अवैध बजरी भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुछ लोगों ने अपनी जान गवाई है, तो वहीं आधा दर्जन से अधिक मवेशी अकाल मौत का शिकार हुए है. आज भी अवैध बजरी भरे ट्रैक्टर की टक्कर से मंडपिया निवासी एक बाइक सवार घायल हो गया. जिसके कारण हमने यहां पर जाम लगाया है और हमारी मांग है कि इन ट्रैक्‍टर को यहां से गुजरने पर प्रतिबंध लगाया जाए.

भीलवाड़ा. जिले में मंगरोप थाना क्षेत्र के मण्‍डपियां ग्राम में मंगलवार को ग्रामीणों ने बजरी के ट्रैक्‍टर की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मण्‍डपिया-भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके सामने ही बजरी के ट्रैक्‍टर गुजरते हैं लेकिन वह कुछ भी नहीं करते. जिसके कारण गांव में आए दिन इनसे दुर्घटनाऐं हो रही है. ग्रामीणों ने इस संबंध में मंगरोप थाना प्रभारी स्‍वागत पाण्डिया को ज्ञापन भी दिया.

अवैध बजरी खनन के खिलाफ प्रदर्शन

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की मिलीभगत से हर रोज सैकड़ो अवैध बजरी भरे ट्रेक्टर धड़ल्ले से निकलते है. तेज रफ्तार सरपट दौड़ते इन अवैध बजरी भरे ट्रैक्टरों के कारण मंडपिया, मंगरोप और अन्य क्षेत्रों में हर रोज हादसे हो रहे है. कभी मवेशी तो कभी राह चलते चरवाहे और वाहन चालक इनकी भेंट चढ़ जाते है.

पढ़ेंः यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे जयपुर, कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार पर बोला हमला

क्षेत्र में विगत कुछ समय में अवैध बजरी भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से कुछ लोगों ने अपनी जान गवाई है, तो वहीं आधा दर्जन से अधिक मवेशी अकाल मौत का शिकार हुए है. आज भी अवैध बजरी भरे ट्रैक्टर की टक्कर से मंडपिया निवासी एक बाइक सवार घायल हो गया. जिसके कारण हमने यहां पर जाम लगाया है और हमारी मांग है कि इन ट्रैक्‍टर को यहां से गुजरने पर प्रतिबंध लगाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.