भीलवाड़ा. पंचायती राज चुनाव के मद्देनज़र भाजपा ने रूठों को मनाने की कवायद तेज़ कर दी है. पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से बागी होकर भीलवाड़ा की मांडल सीट से निर्दलीय मैदान में उतरे उदललाल भड़ाना की भाजपा में घर वापसी हो गई है. पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर और भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने भड़ाना समेत उनके समर्थक सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई. उदयलाल भड़ाना भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे चुके हैं और मांडल समेत भीलवाड़ा जिले में राजनीतिक दम-खम रखते हैं.
भाजपा के दिग्गज नेता कालूलाल गुर्जर के राजनीतिक शिष्य रहे उदयलाल भड़ाना पिछले विधानसभा चुनाव में जिले की मांडल विधानसभा सीट से टिकट ने मिलने से नाराज हो गए थे और बागी होकर अपने ही गुरू कालूलाल गुर्जर के सामने मैदान में उतर गए थे, नतीजा यह रहा कि कालूलाल गुर्जर को विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. उदयलाल ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत कालूलाल गुर्जर की छत्रछाया में ही की थी और वे गुर्जर के बेहद करीबी रहे और उन्हें अपना राजनीतिक गुरू मानते रहे.
यह भी पढ़ें- जयपुर नगर निगम चुनाव का परिणाम बयां कर रही भाजपा के इन दिग्गज नेताओं की परफॉर्मेंस...
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की सहमति के बाद पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर और भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने उदय लाल भडाणा को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई है.
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि भडाणा ने भाजपा की रीति-नीति और विचारधारा में विश्वास जताया है. लिहाजा उन्हें भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित किया है. उनकी घरवापसी से भारतीय जनता पार्टी मांडल विधानसभा क्षेत्र समेत भीलवाड़ा जिले में मजबूत होगी. इस मौके पर भाजपा नेता कालूलाल गुर्जर ने कहा कि उदय लाल भड़ाना के भाजपा में आने से कार्यकर्ताओं में उर्जा और नए जोश का संचार होगा.
भड़ाना के अलावा भाजपा में घरवापसी करने वाले नेताओं में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह गुढ़ा, भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री लालकृष्ण सेन, जीडीएस के जिलाध्यक्ष गोपीलाल गुर्जर, हिंदू युवा सेना करेड़ा के अध्यक्ष लेहरुलाल गुर्जर भेरू खेड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- नगर निगम चुनाव का परिणाम आने के बाद कांग्रेस ने अपने पार्षदों को भेजा बाड़ाबंदी में
कार्यक्रम में मांडल विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लुहार, सुवाणा मंडल के अध्यक्ष लादू लाल जाट, मंगरोप मंडल के पूर्वअध्यक्ष रामप्रसाद लड्डा, सुवाणा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बालू लाल आचार्य सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि उदय लाल भडाणा ने भाजपा की रीति नीति विचारधारा में विश्वास किया है. इससे उदय लाल भड़ाणा को भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित किया है. उनके सम्मिलित होने से भारतीय जनता पार्टी मांडल विधानसभा सहित पूरे भीलवाड़ा जिले में मजबूत होगी. इस मौके पर पूर्व मुख्य सचेतक कालुलाल गुर्जर ने कहा कि उदय लाल भड़ाणा के भाजपा पार्टी में आने से कार्यकर्ताओं में उर्जा और नए जोश का संचार होगा.
कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कमलेश सिंह गुढा भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री लालकृष्ण सेन, जीडीएस के जिलाध्यक्ष गोपी लाल गुर्जर, हिंदू युवा सेना करेड़ा के अध्यक्ष लेहरु लाल गुर्जर भेरू खेड़ा सहित कार्यकर्ता भाजपा में सम्मिलित हुए हैं. इस मौके पर मांडल विधानसभा क्षेत्र के मांडल मंडल के मंडल अध्यक्ष परमेश्वर लुहार, सुवाणा मंडल के अध्यक्ष लादू लाल जाट, मंगरोप मंडल के पूर्वअध्यक्ष रामप्रसाद लड्डा, सुवाणा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बालू लाल आचार्य सहित भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.