भीलवाड़ा. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बडला चौराहा के निकट कैफे व्यवसाई और उसके भाई का (Bhilwara Kidnapping case) दिनदहाड़े अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया. अज्ञात युवकों ने दोनों के साथ पहले मारपीट की और बाद में उन्हें कार में जबरदस्ती बैठाकर ले गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों चचेरे भाइयों को चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र से छुड़वाया और 3 आरोपियों को दबोच लिया है. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित कैफे के संचालक बलवंत वैष्णव और उसके चचेरे भाई विश्वास को (Cousins kidnapped after assaulting in Bhilwara) अज्ञात युवकों ने मारपीट कर अपहरण करने की सूचना मिली थी. जिसपर पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, सीओ सिटी नरेंद्र दायमा और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे.
उन्होंने बताया कि जांच में घटना का सीसीटीवी मिला, जिसके माध्यम से पुलिस दोनों भाईयों तक पहुंची. पूछताछ में सामने आया कि रुपये के लेनदेन को लेकर इनके बीच विवाद चल रहा था. जिसके चलते आरोपियों ने दोनों भाइयों का अपरहण कर चित्तौड़गढ़ में लिखा पढ़ी के लिए ले गए थे.