भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में 22 मार्च को प्रदेश में सर्वप्रथम कोरोना की शुरुआत हुई थी. इसके बाद से ही भीलवाड़ा जिले में बस सेवा से लेकर रेल सेवा तक सभी बंद कर दिए गए. जिसके बाद गुरुवार को लगभग 6 महीने के बाद कपड़ा नगरी भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन में ट्रेन का यातायात दोबारा शुरू हुआ है.
इसमें पहले दिन तीन ट्रेनों का आवागमन होगा, जिसके तहत सुबह उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस भीलवाड़ा स्टेशन पर पहुंची. इस दौरान कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश दिया गया. लगभग 6 महीनों के बाद भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही शुरू हुई.
पढ़ें- भीलवाड़ा में कोरोना जन जागरण अभियान को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम शर्मा ने कहा कि गुरुवार को तीन ट्रेनों का आवागमन होगा, जिसमें पहली ट्रेन सुबह उदयपुर-जयपुर एक्सप्रेस (उदयपुर-भीलवाड़ा-अजमेर) भीलवाड़ा का रेलवे स्टेशन पहुंची. कोविड-19 गाइडलाइन के तहत भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों को प्रवेश दिया गया. इस दौरान मास्क नहीं पहने वालों का प्रवेश वर्जित किया गया.
वहीं, गुरुवार को पहले दिन 63 यात्रियों ने भीलवाड़ा से जयपुर का सफर किया. इसके अलावा दो ट्रेन बांद्रा और हरिद्वार स्पेशल ट्रेन गुरुवार से चलेगी. वहीं, इससे पूर्व लॉकडाउन के समय दो स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई थी, जिसमें श्रमिक स्पेशल ट्रेन और स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन है. इसी के साथ ही आने वाली ट्रेनों के लिए भी भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन में सुरक्षा की तैयारियां पूर्ण कर दी गई है.