भीलवाड़ा. जिले के बदनोर कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने 7 घरों को निशाना बनाते हुए नकदी और जेवर पर हाथ साफ किया. जहां एक जगह घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर धारदार हथियार लेकर गुजरते नजर आए. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बदनोर पुलिस के अनुसार बदनोर कस्बे के निवासी सांवर लाल खटीक के घर से 54 हजार नगद, एक जोड़ी टॉप्स, डेढ़ तोला का नेकलस और आधा किलो के चांदी के पायजेब पर चोरों ने हाथ साफ किया. बता दें कि रात के करीब तीन बजे अज्ञात चोरों ने खटीक मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल लेकर जा रहे थे. जिसके बाद वहां की रहवासी गोपाल हरिजन की पत्नी शोर होने पर चिल्लाई. इसके बाद आस-पास के लोग चोरों के पीछे भागे, लेकिन चोर गाड़ी छोड़ फरार हो गए.
दूसरी ओर गणेश मंदिर के पास लियाकत हुसैन के घर पर भी तीन ताले तोड़े, लेकिन मकान खाली होने से चोरों के हाथ कुछ नहीं लगा. जिस पर चोर कपड़े बिखेर कर वहां से चले गए. कस्बे में एक ही रात में सात घरों के ताले टूटे, जहां से चोरों ने लाखों की नगदी चुरा ले गए.
पढ़ें: डीआरआई की गिरफ्त में आए लाखों रुपए की विदेशी सिगरेट तस्करी करने वाले दो आरोपी
बता दें कि उसी कस्बे में श्यामसुंदर सेन के मकान का ताला तोड़ अलमारी में रखे जेवर लेकर चोर फरार हो गए. इसी दौरान परमेश्वर तेली के मकान का भी चोरों ने ताला तोड़ा, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा. साथ ही कस्बें के ही इमामुदिन शेख, आराम भवन मार्ग पर घर का ताला तोड़कर लॉकर में पड़े आठ चांदी के सिक्के और एक जोड़ी पायजेब, एक चांदी की चेन और चांदी की बिछिया और 50 हजार रुपए नगद लेकर चोर फरार गए. फिलहाल, पुलिस की ओर से इस पूरे मामले में जांच की जा रही है.