भीलवाड़ा. जिले के सिंथेटिक वीविंग मिल्स एसोसिएशन ने बुधवार को एक अनोखी पहल करते हुए मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. जहां कोरोना की जंग में अपना योगदान देते हुए 16 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन के साथ ही 22 लाख रुपये का सामान प्रदान किया. जिसमें बेड, आईवी स्टेण्ड और बिस्तर शामिल है.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वस्त्र भवन में यह सामान सीएमएचओ (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी) कार्यालय के अधिकारी को सौंपा है. सचिव साबीर खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, उपसचिव हिमांशु नागोरी और चिकित्सा विभाग के शाहिद अंसारी मौजूद थे.
पढ़ें- जोधपुर सैन्य क्षेत्र में जिस्मफरोशी का खुलासा, सैलून की आड़ में चल रहा था धंधा
एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय पेडीवाल ने कहा कि कोविड के बढते संक्रमण में रोगियों को ऑक्सीजन मिल सके, इसके लिए 16 ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन, बेड, आईवी स्टैड और बिस्तर के साथ 22 लाख रुपए का सामान सौंपा गया है. जिन्हे अग्रवाल उत्सव भवन में बनाए जा रहे है कोविड केयर सेंटर में लगाए जाएंगें.